Jammu-Kashmir Weather: जहां दिल्ली में है भयंकर प्रदूषण, वहीं, कश्मीर और लद्दाख का AQI है 100 से कम...

Jammu-Kashmir AQI: कश्मीर के कई शहरों का AQI देश में सबसे कम. लद्दाख में 50 से 60 के बीच रहता है औसतन AQI. घाटी का खुशनुमा मौसम मोह लेता है सबका मन. वायुप्रदूषण है सबसे कम.

Jammu-Kashmir Weather: जहां दिल्ली में है भयंकर प्रदूषण, वहीं, कश्मीर और लद्दाख का AQI है 100 से कम...
Stop

Jammu-Kashmir News: भारत में अखबारों के फ्रंट पेज देश के कई बड़े शहरों में प्रदूषण की खबरों से पटे पड़े हैं. जहां एक तरफ देश की राजधानी भयानक प्रदूषण की मार झेल रही है. वहीं, कश्मीर के ज्यादातर शहरों में औसतन AQI सबसे कम मापा गया है. इसके अलावा जहां दिल्ली की हवा में प्रदूषण का जहर घुल गया है वहीं, लद्दाख का मौसम खुशनुमा है. 

देश की राजधानी और उसके आस पास मौजूद ध्रुवीय शहरों में भयंकर प्रदूषण की वजह से स्कूल और पर्यटन बंद है. वहीं, धरती के स्वर्ग यानि कश्मीर की फिज़ाओं में बहने वाली हवा बेहद ही साफ है. इसके साथ ही लद्दाख जाने वाले टूरिस्ट चैन की सांस ले रहे हैं. 

कश्मीर और लद्दाख की साफ है हवा

गौरतलब है कि देश के कई शहरों में औसतन AQI बेहद खराब है. यहां सांस लेना मानो की सिगरेट के बराबर धुएं को अपने अंदर भरना. ऐसे में कश्मीर के दो बड़े शहर ही ऐसे हैं जिनमें प्रदूषण का स्तर मॉडरेट है वे हैं जम्मू और श्रीनगर. इनके अलावा प्रदेश के हर एक शहर का औसतन AQI गुड के लेवल पर है. इसी के साथ ही जम्मू-कश्मीर का औसतन AQI 100 के नीचे है. 

लद्दाख का AQI 50 से 60 के बीच

वहीं, लद्दाख की हवा भी बेहद साफ है. लद्दाख में औसतन AQI 50 से 60 के बीच है. लद्दाख में लेह और कारगिल जैसे शहर भी प्रदूषण मुक्त हैं. ऐसे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जाने वाले टूरिस्ट चैन की सांस ले रहे हैं. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io