Weather Report: जम्मू-कश्मीर में बढ़ने वाली है सर्दी, भारी बारिश के आसार, होगी बर्फबारी...
Weather News: जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में चल सकती हैं 30 से 40 कि.मि. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं. पड़ सकती है बर्फ बढ़ जाएगी सर्दी....
Latest Photos
Jammu Kashmir Weather: मौसम विभागन ने जम्मू-कश्मीर में 17 अक्तूबर तक बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में 30 से 40 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. जिसके वजह से प्रदेश की पर्वतीय इलाकों में बर्फ पड़ सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए घाटी में सर्दी बढ़ने की बात भी कही है. हालांकि बीते शुक्रवार को घाटी का मौसम साफ था लेकिन आने वाले वक्त में तापमान तेजी से घट सकता है.
श्रीनगर में मौजूद मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शनिवार से ही घाटी के बहुत से इलाकों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. ऐसे में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई जा रही है. अगर ऐसा होता है तो ये लगातार 48 घंटे तक जारी रहेगा. ऐसा में अनुमान लगाया जा रहा है कि 16 और 17 अक्तूबर के तारीख में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा, जिसमें तेज हवाएं और घने बादल तथा बिजली आदि देखने को मिल सकती है. मौसम में होने जा रहे आकस्कमिक बदालाव को पश्चिमी विक्षोभ भी बताया जा रहा है.
वहीं, शुक्रवार को जम्मू का अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम रहकर 31.0 डिग्री सेल्सियस थो तो रात में न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इसके अलावा, श्रीनगर का अधिकतम तापमान 26.9 सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इसी के साथ बीती रात लेह का न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा.