VBSY Bhaderwah: प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भद्रवाह की जनता से की बातचीत...

Viksit Bharat Sankalp Yatra: 15 नवंबर, 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत के बाद से, प्रधान मंत्री ने पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ नियमित रूप से बातचीत की है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वे अब तक पांच बार (30 नवंबर, 9 दिसंबर, 16 दिसंबर और 27 दिसंबर और 8 जनवरी) जनता से मुखातिब हो चुके हैं.

VBSY Bhaderwah: प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भद्रवाह की जनता से की बातचीत...
Stop

Jammu and Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों के साथ बातचीत की. दरअसल, आज सुबह जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अलग-अलग पंचायतों से आने वाली जनता की भीड़ से प्रधानमंत्री मुखातिब हुए. प्रधानमंत्री को सुनने के लिए इस कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए.  

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है. जिसके तहत सोमवार को डोडा जिले के भद्रवाह ब्लॉक में उडराना-ए-पंचायत, भगवा ब्लॉक के बिजारनी और मरमट ब्लॉक के बेहोटा में एक साथ कई IEC vans ने जागरूकता अभियान चलाया.

वहीं, उड़ना ए पंचायत में, आयुष्मान कार्ड, PMAY, पीएम किसान आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने सबसे कठिन समय में उन तक मदद पहुंचाने के लिए प्रधान मंत्री का आभार व्यक्त किया.

बता दें कि आज पूरे चिनाब से विकसित भारत संकल्प यात्रा के सैकड़ों लाभार्थी अलग-अलग और दूर-दराज की पंचायतों में इस कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.

आपको बता दें कि 15 नवंबर, 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत के बाद से, प्रधान मंत्री ने पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ नियमित रूप से बातचीत की है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वे अब तक पांच बार (30 नवंबर, 9 दिसंबर, 16 दिसंबर और 27 दिसंबर और 8 जनवरी) जनता से मुखातिब हो चुके हैं.

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने बीते महीने अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान लगातार दो दिन (17-18 दिसंबर) विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से सीधे तौर पर बातचीत की थी.

विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है. ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io