Terror Modules in Jammu & Kashmir: कश्मीर घाटी में मौजूद दो टेरर मॉड्यूल का हुआ खुलासा, 8 आतंकी गिरफ्तार
Terrorist Module: जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकी संगठन पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं की शह पर घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.
Latest Photos
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद की सफाई के अभियान में लगे सुरक्षाबलों को हाल ही में बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने घाटी में पनाह लिए दो टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस के मुताबिक, उरी और बारामुला से कुल 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा मे हथियार बरामद किए हैं.
दो टेरर मॉड्यूल का खुलासा
बारामुला के एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने जानकारी दी कि, हमने घाटी में मौजूद दो एक्टिव आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. सुरक्षा बलों ने 8 अगस्त को अपनी पहली कार्रवाई की. जिसमें बारामूला पुलिस और आर्मी की 16 सिख लाइट इन्फैंट्री की ज्वॉइंट टीम ने तीन ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से हथियार और ग्रनेड बरामद हुए.
#WATCH | Jammu & Kashmir: "We have successfully busted two terror modules. The first module was busted on 8th August. The joint forces of Baramulla Police & Army's 16 Sikh Light Infantry arrested three cross-border terror associates & recovered grenades from them...," says SSP… pic.twitter.com/hNTvwarihm
— ANI (@ANI) August 18, 2023
इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर 11 अगस्त को एक और टेरर मॉड्यूल के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन आतंकियों के पास से 2 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 4 ग्रेनेड, 10 राउंड और 50,000 रुपये नकदी बरामद की. पुलिस ने जानकारी दी कि यूएलपीए और आर्म्स एक्ट के तहत इस मामले में कार्रवाई जारी है.
पाकिस्तानी आकाओं की इशारे पर कर रहे काम
#WATCH | Eight terrorists arrested with arms & ammunition by Security Forces in Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/ITG3l6pTBM
— ANI (@ANI) August 18, 2023
बारामुला के एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे के मुताबिक, इन दोनों ही आतंकी मॉड्यूलों का बॉर्डर पार से ख़तरनाक हथियारों की सप्लाई से कनेक्शन है. ये दोनों ही मॉड्यूल पाकिस्तान में बैठे अपने आतंकी आकाओं के इशारे पर घाटी में तस्करी को अंजाम देते हैं. लश्कर के ये आतंकवादी घाटी में हथियार और गोला-बारूद की तस्करी करते थे.