Terrorist Honey Trap: कश्मीर पुलिस का आला अधिकारी कर रहा था आतंकवादियों की मदद, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप...

Police DSP Connections with Terrorist: जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP के आतंकवादियों से हैं रिश्ते. खालासा होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Terrorist Honey Trap: कश्मीर पुलिस का आला अधिकारी कर रहा था आतंकवादियों की मदद, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप...
Stop

Police DSP with Terrorist: एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतयी सेना के सुरक्षा बल आतंकियों का सफाया करने में लगे हैं. वहीं पुलिस महकमें के अधिकारी ने कश्मीर पुलिस के दामन पर दाग लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कश्मरी के मौजूदा हालात देखें तो, बीते दिनों अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच लगभग 1 हफ्ते तक चलने वाली मुठभेड़ ने पुरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल और पुलिस के जवान शहीद हो गए थे. ऐसे में पुलिस महकमे से एक खुलासा सामने आया है, जिसने पूरे महकमें में हड़कंप मचा दिया है.

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP शेख आदिल मुश्ताक को आतंकियों के साथ कनेक्शन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि DSP मुश्ताक ने आतंकवाी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार होने बचाया था. इतना ही नहीं मुश्ताक ने इस मामले की जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी को भी इस मामले में उल्टा फंसाने की पूरी कोशिश की. गौरतलब है कि गुरुवार को जम्म-कश्मीर के सिपाही शेख आदिल के घर पहुंचे तो DSP आदिल अपने घर से कूदकर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें वहीं दबोच लिया.

गौरतलब है कि  DSP शेख आदिल पर भ्रष्टाचार का भी आरोप है. DSP को मजिस्ट्रेट के सामने भी पेशी के लिए ले जाया गया. मजिस्ट्रेट ने अधिकारी को 6 दिन की हिरासत में लेने के ऑर्डर दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी के साथ कनेक्शन के आरोपी पुलिस अधिकारी के मोबाइल फोन की जांच में सामने आया कि आदिल मुश्ताक बीते कुछ वक्त से आतंकियों के साथ लगातार जुड़े हुए थे. आपको बता दें कि पुलिस ने उस आतंकी को 2 महीने पहले यानि जुलाई में गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद चली एक लंबी जांच में पुलिस अधिकारी के कनेक्शन का राज सामने आया. इस खुलासे के बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. 

आतंकवादी को बचाने के लिए किए थे 40 कॉल

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक शेख आदिल लगातार आतंकी के संपर्क में थे. वे अक्सर उसे बातचीत के दौरान कानून के शिकंजे से निकलने को लेकर जानकारी भी देते थे. ऐसा करने के लिए अधिकारी टेलीग्राम ऐप का सहारा लेते थे. एक जानकारी के मुताबिक DSP और आतंकी के बीच तकरीबन 40 कॉल्स हुईं. 

5 लाख रुपये बिक गया अधिकारी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी पुलिस अधिकारी पर कई धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं. अधिकारी के खिलाफ कुछ पुख्ता तकनीकी सबूत सामने आए हैं, जिनमें पैसों के लेनदेन की बातचीत हो रही है. एक अधिकारी के मुताबिक, "इस बात के पुख्ता सबूत हैं कैसे आदिल शेख ने आतंकवादी की मदद की. वह कैसे एक पुलिस अधिकारी को ही फंसाने में जुटे थे, जो आतंकी फंडिंग के केसों की जांच कर रहे थे." आपको बता दें कि आरोप है कि अधिकारी ने आतंकी से 5 लाख रुपये की घूस ली थी. इसके अलावा DSP और लश्कर के भी कनेक्शन होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आदिल हवालात में हैं...

Latest news

Powered by Tomorrow.io