JK By-Election : बडगाम असेंबली सीट पर बायपोल की तैयारी में जुटी कांग्रेस!
Jk Congress Committee : जम्मू कश्मीर की बडगाम सीट पर जल्द ही बायपोल का ऐलान हो सकता है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष बोले- NC-कांग्रेस को मिलकर हासिल करनी होगी सीट.
Latest Photos


Jammu and kashmir : जम्मू कश्मीर के बडगाम में जिला कांग्रेस कमेटी ने by-election की तैयारियां शुरू कर दी है. जिला अध्यक्ष इंजीनियर मुजफ्फर डार की रिहाइश गाह पर पार्टी कार्यकर्ताओं के इजलास में बाई इलेक्शन के हवाले से चर्चा की गई.
आपको बता दें कि उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल के अलावा बडगाम असेंबली सीट से इलेक्शन लड़ा था. खबरों के मुताबिक उमर अब्दुल्ला ये सीट छोड़ सकते हैं.
इस दौरान, पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि by-election में भी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को मुत्तहिद होकर इस सीट से इंडिया गठबंधन की कामयाबी को यकीनी बनाना होगा. ऐसे में, उम्मीद की जा रही है कि इलेक्शन कमीशन जल्द ही बडगाम सीट पर जिम्नी इंतेखाब के लिए तारीखों का एलान कर सकता है...