Police Officers Suspended in J&K: जम्मू-कश्मीर पुलिस में मचा हड़कंप, दो अधिकारियों को किया गया निलंबित...

Jammu-Kashmir Police: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने दो अधिकारियों के खिलाफ नीलंबन का ऑर्डर जारी किया है. जिसमें से एक अधिकारी को भ्रष्टाचार के दोष में नीलंबित कर हिरासत में लिया गया.

Police Officers Suspended in J&K: जम्मू-कश्मीर पुलिस में मचा हड़कंप, दो अधिकारियों को किया गया निलंबित...
Stop

Budgam Police Officers Suspension: जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग ने रविवार  को पुलिस के दो अधिकारियों के खिलाफ निलंबन नोटिस जारी किया. इसमें बडगाम पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) गौहर अहमद खान को भ्रष्टाचार के मामले में त्वरित निलंबित कर हिरासत में ले लिया गया है. इसके अलावा कुछ दिन पहले गिरफ्तार किए गए DSP आदिल मुस्ताक को भी निलंबित कर दिया गया है. आपको बता दें कि 30 सितंबर रविवार के दिन जम्मू-कश्मीर गृह विभाग ने इन दोनों ही अधिकारियों को लेकर त्वरित कार्रवाई की है. 

पुलिस मुख्यालय में देनी होगी हाजिरी 

गृह विभाग के ऑर्डर की माने तो, DSP आदिल मुस्ताक को बीती 21 सितंबर से ही निलंबित करार दिया गया है. गौरतलब है कि आदिल मुस्ताक को भ्रष्टाचार रोकथाम कानून- 1988 की धारा 7, 7 ए और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 167, 193, 201, 210, 218, 221 के नियमों के मद्देनजर गिरफ्तार किया गया था. गृह विभाग के नोटिस के मुताबिक इन दोनों ही आरोपियों को निलंबन की पूरी अवधि में पुलिस मुख्यालय के समक्ष प्रस्तुत होना पड़ेगा. 

गौहर अहमद खान के आचरण की जांच अभी बाकि

वहीं, गृह विभाग ने बडगाम पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ASP गौहर अहमद खान को लेकर एक अन्य ऑर्डर जारी किया है. जिसमें उनके निलंबन को लेकर बताया गया है कि उनके आचरण की जांच होना अभी भी बाकि है. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io