Terrorists Get Arrested in Baramulla: बारामूला में बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने की थी साजिश, इन दो उग्रवादियों की थी प्लानिंग...

Terrorist in Jammu-Kashmir: बारामूला जिले में छिपे थे लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी. सुरक्षा बलों ने लिया एक्शन, दोनों उग्रवादियों को धर दबोचा.

Terrorists Get Arrested in Baramulla: बारामूला में बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने की थी साजिश, इन दो उग्रवादियों की थी प्लानिंग...
Stop

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को धर दबोचा. इस गिरफ्तारी में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के पास से गोला बारूद और हथियार बरामद किए. एक अधिकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को पुलिस को मिले एक इनपुट मिला कि जिले के जनबाजपोरा में रहने वाला यासीन अहमद शाह कुछ वक्त से अपने घर से गायब है. इसके अलावे ये भी खबर मिली की वो एक बड़े आतंकी संगठन लश्कर या TRF का हिस्सा बन गया है. आपको बता दें कि कश्मीर में एक्टिव रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को सुरक्षा विशेषज्ञ लश्कर-ए-तैयबा का ही एक छाया संगठन मानते हैं. 

हथियार और गोला बारूद किए बरामद

एक अधिकारी के मुताबिक बारामूला पुलिस स्टेशन में इस मामले को ध्यान में रखते हुए केस दर्ज किया गया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. सुरक्षाबलों के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि खुफिया इनपुट के मुताबिक पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त टीम गठित की. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कश्मीर के टप्पर पट्टन इलाके में मुस्तै होने के बाद यासीन अहमद को धर दबोचा. गिरफ्तारी में यासीन अहम के पास से 1 पिस्तौल, 1 पिस्तौल मैगजीन और लगभग आठ राउंड गोलियां और गोला बारूद, आपत्तिजनक सामग्री तथा हथियार बरामद हुए. 

एक के बाद दूसरे का पता चला

बाद में सुरक्षा बलों द्वारा की गई पूछताछ में यासीन अहमद ने अपने साथी परवेज अहमद शाह के बारे में जानकारी दी. उसने बताया कि परवेज तकिया वगूरा इलाके का रहने वाला है. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने परवेज अहमद के घर पहुंच कर छापा मारा और परवेज को पकड़ लिया. उसके कब्जे से भी पुलिस ने 2 हथगोले बरामद किए. आपको बता दें कि अब तक हुई पुलिस और सुरक्षा बलों की जांच में दोनों आतंकियों के पाकिस्तान कनेक्शन का पता लगा है. ये दोनों ही आतंकवादी पाकिस्तान में पनाह ले रहे आतंक के आकाओं के इशारों काम करते थे. इसके अलावा ये यहां रहकर संगठन में और भी लोगों को भर्ती करने की प्लानिंग कर रहे थे. इनका अगला टारगेट बारामुला और इसके आसपास के पूरे इलाके में एक बड़ी आतंकी दुर्घटना को अंजाम देने था. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io