J&K Terrorist Encounter: 'कश्मीर घाटी में छिपे आतंकियों का जल्द होगा खात्मा' : DGP दिलबाग सिंह ने दहशतगर्दों को दी चुनौती

DGP Dilbag Singh on Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के एडिशनल DGP विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग में पहाड़ी जंगल में छिपे आतंकियों के खिलाफ भारतयी सेना स्पेशल अभियान चला रही है. जल्द होगा खात्मा...

J&K Terrorist Encounter: 'कश्मीर घाटी में छिपे आतंकियों का जल्द होगा खात्मा' : DGP दिलबाग सिंह ने दहशतगर्दों को दी चुनौती
Stop

Anantnag Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने दावा किया कि कश्मीर घाटी में फैले आतंकवादी नेटवर्क (Terrorist Network in Kashmir Valley) को बहुत ही जल्द पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि अनंतनाग इलाके में चल रहे सेना के अभियान की जानकारी लेने के लिए शुक्रवार को DGP सिंह  कोकरनाग पहुंचे. जहां उन्होंने ऑपरेशन को अंजाम दे रहे पुलिस और सेना के अधिकारियों से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि जल्द ही हम आतंकवादियों (Terrorists) का खात्मा करेंगे.

गौरतलब है कि बीते बुधवार को कोकरनाग में दो आतंकियों और सेना की ज्वॉइंट टीम (Joint Operation) के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सेना की 19 RR के C.O. कर्नल मनप्रीत सिंह, उनके साथ मेजर आशीष धौंचक और एक अन्य जवान शहीद हो गए हैं. इनके अलावा इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट की भी जान चली गई. तब से लेकर अब तक ये अभियान जारी है... 

ADGP ने कहा: आतंकियों का होगा खात्मा

जम्मू-कश्मीर के एडिशनल DGP विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग में पहाड़ी जंगल में छिपे आतंकियों के खिलाफ भारतयी सेना स्पेशल अभियान चला रही है. इसके अलावा उन्होंने मीडिया से कहा कि भारतीय सेना का ये अभियान पुख्ता सूचना के अनुसार ही किया जा रहा है. जल्द से जल्द दोनों आतंकियों का खात्मा (Terrorists Wil be Eliminated) किया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने पुलिस और सेना के रिटायर्ड अधिकारियों को भी अभियान से जुड़ी टर्मिनोलॉजी पर सलाह दी कि वे लोग मीडिया में 'घात लगाकर' किए गए हमले वाली थ्योरी से बचें. 

अभी भी जारी है अभियान

सूत्रों के मुताबिक, कोकरनाग के जंगल में शुक्रवार को दिन बर गोलियों की गूंज जारी रही. खड़ी ढलान वाले इस पहाड़ी जंगल में ऊपर चढ़ पाना काफी मुश्किल है. वहीं, सेना ने भी इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए पैरा कमांडोज़ को तैनात कर दिया है. इसके अलावा आर्मी ने आतंकियों के ठिकानों पर रॉकेट से भी हमला किया है. इसके अलावा सेना इन आतंकियों की निगरानी के लिए ड्रोन और क्वाडकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही है. सुरक्षा बलों ने इलाके के घेरा बंदी कर ली है. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io