पुंछ में सेना का बड़ा एक्शन, आतंकी ठिकाना ध्वस्त...

बताया जा रहा है कि पुंछ के मेंढर में पुलिस और सेना ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान सुरक्षाबलों ने मेंढर के पास कासलबरी इलाके में बने एक आंतकी ठिकाने का पता लगाया. इस ठिकाने की तलाशी में कई हथियार और गोला बारूद मिला. सुरक्षाबलों को 3 पिस्टल, 4 ग्रेनेड, 4 पिस्टल मैगजीन और करीब 70 पिस्टल राउंड बरामद हुए.

पुंछ में सेना का बड़ा एक्शन, आतंकी ठिकाना ध्वस्त...
Stop

Jammu and Kashmir Terrorism : जम्मू कश्मीर में सेना ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला पुंछ के मेंढर में शुक्रवार को सेना ने आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया. यही नहीं, सुरक्षाबलों ने इस आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में आईईडी और दूसरे विस्फोटक बरामद कर उन्हें नष्ट कर दिया. 

बताया जा रहा है कि पुंछ के मेंढर में पुलिस और सेना ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान सुरक्षाबलों ने मेंढर के पास कासलबरी इलाके में बने एक आंतकी ठिकाने का पता लगाया. इस ठिकाने की तलाशी में कई हथियार और गोला बारूद मिला. सुरक्षाबलों को 3 पिस्टल, 4 ग्रेनेड, 4 पिस्टल मैगजीन और करीब 70 पिस्टल राउंड बरामद हुए. 

आपको बता दें कि 21 दिसंबर को सेना पर हुए हमले के बाद से पुंछ और राजौरी के जंगली इलाकों में सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसके अलावा जंगल भई खंगाले जा रहे हैं. आज सर्च ऑपरेशन का नौवा दिन है. अबतक तो पुंछ और राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद थी लेकिन आठ दिन बाद इन सेवाओं को दोबारा शुरु कर दिया गया है. 

अब पुंछ के मेंढर में आतंकी ठिकाना ध्वस्त करने के बाद सेना के हौंसले और बुलंद हो गए हैं. ऐसे में सर्च अभियान को तेज़ करते हुए सुरक्षाबल जंगल से लेकर जंगल के आसपास के इलाकों खंगाल रही है और आंतकी ठिकानों को ढूंढ़ने में लग गई है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io