Terrorist Attack in Rajouri: राजोरी में आतंकियों ढूंढ़ने के लिए सेना ने लगाए खोजी कुत्ते, ड्रोन और हेलीकॉप्टर...

Terrorist Encounter in Rajouri: तत्तापानी में बरोह और सूम के जंगलों में सेना ने उतारे पैरा कमांडो और CRPF के कोबरा कमांडो. इनका साथ देंगे सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान.

Terrorist Attack in Rajouri: राजोरी में आतंकियों ढूंढ़ने के लिए सेना ने लगाए खोजी कुत्ते, ड्रोन और हेलीकॉप्टर...
Stop

Terrorist Attack in J&K: राजौरी जिले के कालाकोट में मौजूद तत्तापानी बरोह के जंगलों में जारी आतंकी मुठभेड़ बीते पांच दिनों से जारी है. जिसके बाद शुक्रवार को आतंकियों की तलाश के लिए सेना ने अपने पैरा कमांडो और CRPF के कोबरा कमांडोज़ को जमीन पर उतार दिया है. इनका साथ देने के लिए सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान भी मौके पर मुस्तैद हैं. 

आपको बता दें कि सुरक्षाबलों शुक्रवार को आतंकियों की तलाश में खोजी कुत्तों, ड्रोन और हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल शुरू कर दिया है. हालांकि, सेना के जवानों ने गुरुवार को भी सारे जंगल की तलाशी ली लेकिन अभी कोई आतंकी हाथ नहीं लग सका है. 

सुरक्षाबलों ने खनेतर टॉप से शींदरा टॉप खंगाला

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का फन कुचलने के लिए भारतीय सेना घाटी में लगातार सर्च ऑपरेशन करती आई है. सेना ने बृहस्पतिवार की सुबह ऐसा ही एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया जिसके तहत खनेतर टॉप के जंगलों से लेकर शींदरा टाप तक के पूरे इलाके की तलाशी ली. इस सर्च ऑपरेशन के तहर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके के जंगल को नालों का खंगाला. वहीं, इस सर्च ऑपरेशन को लेकर अधिकारियों ने इसे सेना की एक रेग्युलर एक्सरसाइज बताया.

Latest news

Powered by Tomorrow.io