Terrorist Activity in Poonch: पुंछ में छिपे हो सकते हैं चार आतंकी, सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन...

Jammu and Kashmir: शनिवार देर रात तकरीबन 9:30 बजे पुंछ के मेंढर में दिखे थे चार संदिग्ध. एक वाहन चालक ने दी सुरक्षाबलों को जानकारी. रक्षाबलों ने  CRPF, SOG और स्थानीय पुलिस दलों के साथ कार्रवाई करते हुए इस पूरे इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी.

Terrorist Activity in Poonch: पुंछ में छिपे हो सकते हैं चार आतंकी, सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन...
Stop

Terrorist in Poonch: जम्मू कश्मीर के पुंछ में बीती रात जिला मुख्यालय के करीब से गुजरने वाले पुंछ-मेंढर रोड पर चार संदिग्धों के देखे जाने की खबर मिली है. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने फौरन शनिवार देर रात को पुंछ की लोअर कृष्णा घाटी और उसके  आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेश शुरू कर दिया. सुरक्षाबलों ने इस इलाके के गांवों और रिहायशी इलाकों में भी घेराबंदी कर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है. 

आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने आधी रात से पहले ही इस पूरे इलाके के चप्पे-चप्पे को खंगालना शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी तक एक भी आतंकी को पकड़ या देखा नहीं गया है. फिलहाल सुरक्षाबलों को सर्च ऑपरेश जारी है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार तकरीबन 9:30 बजे पुंछ के पुंछ-मेंढर रोड पर पड़ने वाली कृष्णा घाटी के कवाड़ियां इलाके में एक वाहन चालक ने चार संदिग्धों को देखा. जिसके बाद उसने यहां तैनात सुरक्षाबलों को संदिग्धों के बारे में जानकारी दी. वाहन चालक के मुताबिक, जिस रास्ते से वो आ रहा था वहां उसे चार संदिग्धों ने मेंढर जाने के लिए उसका वाहन रुकवाया. जिसके बाद वे बीच रास्ते में ही उतर गए... 

वाहन चालक द्वारा दी गई सूचना के बाद, सुरक्षाबलों ने  CRPF, SOG और स्थानीय पुलिस दलों के साथ कार्रवाई करते हुए इस पूरे इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेश जारी है. आपको बता दें कि बीते दिनों राजौरी के कालाकोट में हुई एक भीषण आतंकी मुठभेड़ के बाद से भारतीय सुरक्षाबल और खूफिया एजेंसियां अपने हाई अलर्ट पर हैं. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io