Amit Shah : SIMI पर सरकार ने फिर बढ़ाया बैन, गृह मंत्रालय से आदेश जारी

SIMI Ban in India : केंद्र सरकार ने आतंकी संगठन 'स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया' (SIMI)पर सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए इसपर लगे प्रतिबंध को अगले और 5 साल के लिए बढ़ा दिया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए दी है.

Amit Shah : SIMI पर सरकार ने फिर बढ़ाया बैन, गृह मंत्रालय से आदेश  जारी
Stop

जम्मू Amit Shah : केंद्र सरकार ने आतंकी संगठन 'स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया' (SIMI)पर सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए इसपर लगे प्रतिबंध को अगले और 5 साल के लिए बढ़ा दिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, 'आतंक को कतई बर्दाश्त नहीं करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को मजबूत करते हुए, SIMI को यूएपीए के तहत 5 साल के लिए "गैरकानूनी संगठन" घोषित किया गया है.'.

इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए दी है. अपने पोस्ट में अमित शाह ने लिखा है कि, 'आतंकवाद को 'बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने (जीरो टॉलरेंस)' के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को मजबूत करते हुए, सिमी को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत 5 साल की अवधि के लिए 'विधि विरुद्ध संगठन' घोषित किया गया है.'

इस पर बैन लगाते हुए अमित शाह ने कहा है कि, 'सिमी देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने, शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने में लगा हुआ है जो भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता के लिए हानिकारक है.' सिमी और उसके सदस्यों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 सहित कानून की विभिन्न धाराओं के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

 

 

आपको बता दें कि, सिमी पर पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में साल 2001 में बैन लगाया गया था. और तब से ही हर 5 साल में इसपर प्रतिबंध बढ़ाया जाता रहा है. सिमी पर पिछला बैन  31 जनवरी, 2019 को लगाया गया था और अब एक बार फिर इस संगठन को बैन किया गया है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io