Sonam Wangchuk Hunger Strike : 19वें दिन भी जारी है सोनम वांगचुक की भूख हड़ताल, स्टेटहुड की मांग !
Hunger Strike for Statehood : लेह में सोनम वांगचुक का क्लाइमेट फास्ट. 19वें दिन भी जारी है भूख हड़ताल. लद्धाख को राज्य का दर्जा देने की मांग. भूख हड़ताल को अवाम का समर्थन. मुख़्तलिफ़ हिस्सों से अनशन में जुड़ रहे लोग. 2 लोकसभा, 1 राज्यसभा सीट की भी मांग. 6 मार्च को अनशन पर बैठे सोनम वांगचुक.
Latest Photos
Ladakh : लद्दाख सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक बीती 6 मार्च 2024 से लेह में भूख हड़ताल कर रहे हैं. रविवार को उनके भूख हड़ताल का 19वां दिन है..
सोनम वांगचुक केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची के तहत राज्य का दर्जा दिया जाए और सुरक्षा उपायों की व्यवस्था की जाए.
इसके अलावा वो लद्दाख के लिए दो लोकसभा सीटें और एक राज्यसभा सीट की भी मांग कर रहे हैं . वहीं, सोनम वांगचुक की हिमायत में अब लेह लद्दाख के अलग-अलग हिस्सों से लोग अनशन में जुड़ने लगे हैं .
ऐसे में , आज लेह में चीनी बॉर्डर से लगते लालोक चंगटंग गांव के तक़रीबन 300 लोग ने अनशन की जगह पर पहुंचकर सोनम वांगचुक का समर्थन किया .