Jammu News : जम्मू कश्मीर में बर्फबारी, घाटी में दो महीने का इंतजार हुआ खत्म, इन इलाकों में बर्फबारी-बारिश, जाने कहां खिली धूप

Jammu News : जम्मू कश्मीर में बर्फबारी, घाटी में दो महीने का इंतजार हुआ खत्म, मौसम विभाग की मानें तो 28-31 जनवरी तक मुगल रोड, जोजिला, साधना और राजदान पास जैसे ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होगी. जिस वजह से सड़क बंद करने की चेतावनी दी गई है.

Jammu News : जम्मू कश्मीर में बर्फबारी, घाटी में दो महीने का इंतजार हुआ खत्म, इन इलाकों में बर्फबारी-बारिश, जाने कहां खिली धूप
Stop

जम्मू-कश्मीर: जम्मू के निचले इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई है. कुछ इलाको में बर्फबारी हुई, मैदानी क्षेत्रों में बारिश और कुछ जगहों में धूप खिली है. मौसम विभाग की मानें तो श्रीनगर में दो फरवरी तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है.

जम्मू-कश्मीर में डेढ़ महीने के बाद मौसम में बदलाव हुआ. कुछ इलाको में बर्फबारी हुई, मैदानी क्षेत्रों में बारिश और कुछ जगहों में धूप खिली है. गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज, पीर की गली, मुगल रोड, छिल, करनाह दूधपथरी, शोपियां, कटड़ा की भैरो घाटी और भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास कुछ इलाकों में बर्फबारी हुई है. कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से घाटी में लगभग दो महीने का सूखा खत्म हो गया. बता दें बारिश से पहले कश्मीर में तापमान काफी गिर गया था. श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन सुबह होने के बाद तेज धूप हुई. मौसम विभाग का कहना हैं, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. काजीगुंड शहर में तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.

बर्फबारी के चलते रोड बंद
जम्मू के निचले इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई है. पीर पंजाल के पहाड़ों पर बर्फबारी जमकर हुई है. जिस वजह से पुंछ जिले को कश्मीर से जोड़ने वाली मुगल रोड बंद कर दिया गया है. मुगल रोड 25 जनवरी तक खुली हुआ थी. लेकिन बर्फबारी होने के बाद यातायात के लिए मुगल रोड बंद कर कर दी गई है. इससे पहले बर्फबारी की वजह यह रास्ता अक्सर बंद कर दिया जाता है. 

भैरो घाटी पर बर्फबारी
जम्मू, सांबा, कठुआ जिले में धूप खिली रही. कई जगहों पर कोहरे से कुछ निजात मिली है. उधमपुर में सुबह के वक्त शुक्रवार को हल्की-हल्की बूंदा-बांदी हुई. यहां बादल और धूप निकली. नाशरी सहित कुछ इलाकों के कुछ ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है. धर्मनगरी कटड़ा के भैरो घाटी पर हल्की बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो 28-31 जनवरी तक मुगल रोड, जोजिला, साधना और राजदान पास जैसे ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होगी. जिस वजह से सड़क बंद करने की चेतावनी दी गई है.

श्रीनगर में होगी बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग की मानें तो श्रीनगर में दो फरवरी तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. वहीं, 28 और 29 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होगी.

Latest news

Powered by Tomorrow.io