Poonch Search Operation : 'डेरा गली' हमले के बाद पुंछ में फिर दिखी संदिग्ध गतिविधि, इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु
Poonch News : जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को इस इलाके में संदिग्ध देखे जाने की खबर मिली थी जिस के बाद यहां ये सर्च ऑपरेशन लांच किया गया. इतना ही नहीं, आज सुबह तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों की तरफ से फायरिंग भी की गई थी.
Latest Photos
जम्मू कश्मीर Poonch : पुंछ के डेरा गली में हुए दहशतगर्दाना हमले के बाद एक बार फिर से जिले में संदिग्ध गतिविधि का पता चला है जिसके बाद सुरक्षाबलों इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. कल रात से सेना और एसओजी के जवान यहां तैनात है और तलाशी अभियान चला रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को इस इलाके में संदिग्ध देखे जाने की खबर मिली थी जिस के बाद यहां ये सर्च ऑपरेशन लांच किया गया. इतना ही नहीं, आज सुबह तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों की तरफ से फायरिंग भी की गई थी. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये खुलासा किया गया है कि उछाद के जंगल में एक गुफा को साफ करते वक्त ये फायरिंग खुद सुरक्षाबलों की तरफ से की गई थी.
24 घंटे से चल रहे इस सर्च ऑपरेशन में फिल्हाल सेना को कोई कामयाबी नही मिली है. तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को मंडी और मेंढर तहसील में संदिग्ध दिखे जाने की खबर मिली थी जिसके बाद वहां दिनभर तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि मंडी तहसील की अड़ाई टॉप और अड़ाई डोक इलाके में कुछ संदिग्ध घूमते दिखाई दिए हैं जिसके बाद एसओजी, पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने मिलकर ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. ये ऑपरेशन देर शाम तक चला हालांकि पुलिस को कोई कामयाबी नही मिल सकी
और अब पुंछ के उछाद इलाके में सेना और एसओजी का बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है. हालांकि अभी तक सेना के हाथ कोई सुराग नही लग पाया है.