Jammu News : सरोर टोल प्लाजा हुआ बंद, लखनपुर और बन्न प्लाजा के शुल्क में बदलाव

Jammu News : जम्मू सांबा कठुआ के लोगों को राहत देते हुए NHAI ने अस्थाई तौर पर बंद किया सरोर टोल प्लाजा, वहीं दूसरी ओर लखनपुर टोल के साथ बन टोल की राशि में बढ़ोतरी की गई है.

Jammu News : सरोर टोल प्लाजा हुआ बंद, लखनपुर और बन्न प्लाजा के शुल्क में बदलाव
Stop

Jammu News : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के थांडीखुई में टोल प्लाजा को बंद कर दिया है. जम्मू, सांबा और कठुआ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. अब यहां पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय प्राधिकरण (NHAI) ने ये आदेश जारी कर दिया है. आपको बता दें कि इस वक्त जम्मू ,कठुआ और दिल्ली हाईवे पर जगह-जगह एक्सप्रेसवे बनाने का काम किया जा रहा है. जिस वजह से लोगों को यातायात के वक्त अधिक समय लग रहा है. उन्हें अधिक पेट्रोल और डीजल भी भरवाना पड़ रहा है. जिस कारण लोगों के कहना था कि जब तक एक्सप्रेसवे और हाईवे का पूरी तरह से निर्माण नहीं हो जाता तब तक सरोर टोल प्लाजा को बंद किया जाए. वहीं, NHAI ने दूसरी और लखनपुर टोल और बन्न टोल के किराए में बढ़ोतरी कर दी है. जिसको लेकर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है. 

लखनपुर टोल प्लाजा का क्या हैं रेट?
लखनपुर टोल प्लाजा पर दो पहिया वाहन के लिए 130 रुपये चुकाने होंगे. 24 घंटों में वापसी करने पर 195 रुपये का भुगतान करने होंगे. मिनी बसों को 210 रुपये का भुगतान करना होगा. 2 एक्सल वाली बसों और ट्रकों को एकल और वापसी यात्रा के लिए 435 रुपये और 655 रुपये देने होंगे. थ्री-एक्सल वाहनों को  475 रुपये और 715 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, चार-एक्सल वाहनों को  685 रुपये और 1030 रुपये चुकाने होंगे.

बन्न टोल प्लाजा का क्या हैं रेट?
बन्न टोल प्लाजा पर, मोटर साइकिल लिए 170 रुपये और वापसी यात्रा के लिए 255 रुपये देने होगें. मिनी बसों को 275 रुपये और 410 रुपये का भुगतान करना होगा. ट्रकों के आने-जाने पर 570 रुपये और 855 रुपये देने होंगे. वही बड़े वाहनों पर 7 या उसे अधिक के एक्सल होंगे, उन्हें 1090 और 1635 रुपये का भुगतान करना होगा.

बता दें, पिछले साल सरोर टोल प्लाजा को बंद किए जाने की मांग को लेकर जम्मू संभाग में प्रदर्शन हुए थे. जिसमें ट्रांसपोर्ट संगठनों ने भी इसे हटाने की लगातार मांग की. ये प्रदर्शन धीरे-धीरे आंदोलन का रूप ले लिया था, लेकिन अब जाकरसरोर टोल प्लाजा को बंद करने का फैसला लिया है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io