Riyasi ARTO Checking: रियासी के ARTO ने की ऑटो रिक्शाओं की मीटर चेकिंग...

Auto Rikshaw Meter Checking: ARTO ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों में डिप्टी कमिश्नर के ज़रिए आर्डर जारी किए गए थे. जिनके मुताबकि कटरा में चलने वाले सभी ऑटो ड्राइवर को ऑटो रिक्शा में मीटर लगाना ज़रुरी हो गया है. इसी को लेकर आज ARTO ने नाका लगाकर जांच की जा रही है.

Riyasi ARTO Checking: रियासी के ARTO ने की ऑटो रिक्शाओं की मीटर चेकिंग...
Stop

Jammu and Kashmir: कटरा के जम्मू नेशनल हाईवे पर रियासी के ARTO ने नाका लगाकर गाड़ियो की चेकिंग की. रविवार को रियासी के  ARTO ने खास तौर पर यहां से गुजरने वाले ऑटो चालकों की चैकिंग की. इस चेकिंग के दौरान ऑटो रिक्शाओं के मीटर की तलाशी ली गई. 

वहीं,  ARTO ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों में डिप्टी कमिश्नर के ज़रिए आर्डर जारी किए गए थे. जिनके मुताबकि कटरा में चलने वाले सभी ऑटो ड्राइवर को ऑटो रिक्शा में मीटर लगाना ज़रुरी हो गया है. इसी को लेकर आज ARTO ने नाका लगाकर जांच की जा रही है. 

आपको बता दें कि जिन ड्राइवर्स ने मीटर नहीं लगाए उन्हें जुर्मना भुगतना पड़ा. इसके अलावा पुलिस ने ऑटो चालकों को वार्निंग दी गई कि अगले 10 के अंदर सभी ऑटो चालक अपने ऑटो में मीटर लगा लें..

Latest news

Powered by Tomorrow.io