Resham Krishi Mela: मानसबल में रेशम कीट पालकों के लिए आयोजित किया गया रेशम कृषि मेला...

Sericulture Department: मेले में, जम्मू-कश्मीर सेरीकल्चर के डायरेक्टरन ने 20 प्रगतिशील रेशमकीट पालकों और 5 सेरीकल्चर उद्यमियों को अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर तारीफ करते हुए प्रमाण पत्र और टूल किट देकर सम्मानित किया.

Resham Krishi Mela: मानसबल में रेशम कीट पालकों के लिए आयोजित किया गया रेशम कृषि मेला...
Stop

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर रेशम उत्पादन के डायरेक्टर, अजाज अहमद भट ने मानसबल के पी-4, बेसिक सीड फार्म, में एक दिवसीय रेशम कृषि मेले का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में कश्मीर के सभी जिलों से 500 से अधिक रेशमकीट पालकों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया.

वहीं, इस मौके पर, जम्मू-कश्मीर सेरीकल्चर के डायरेक्टरन ने 20 प्रगतिशील रेशमकीट पालकों और 5 सेरीकल्चर उद्यमियों को अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर तारीफ करते हुए प्रमाण पत्र और टूल किट देकर सम्मानित किया. 

बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन जम्मू-कश्मीर रेशम उत्पादन विभाग और केंद्रीय रेशम उत्पादन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, सीएसबी, पंपोर, द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था. इस दौरान रेशम उत्पादन क्षेत्र में खुद को लगातार समर्पित करने वाले रेशम उद्योग समुदाय की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया. 

इस दौरान, जम्मू-कश्मीर रेशम उत्पादन के डायरेक्टर ने विभिन्न पुस्तिकाएं/पैम्फलेट भी जारी किए. इस मौके पर समग्र रूप से रेशम उत्पादन प्रथाओं से संबंधित तकनीकी गतिविधियों और सूचनाओं का प्रदर्शन किया गया. 

आपको बता दें कि रेशम उत्पादन विभाग द्वारा विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं, समग्र कृषि विकास कार्यक्रम (एचएडीपी), यू.टी. स्तर की योजनाओं और रेशम/शहतूत उत्पादों की एक श्रृंखला पर प्रकाश डालने वाले स्टॉल भी लगाए गए थे. 

इसके साथ ही रेशम के कीटपालकों और रेशमकीटपालन उद्यमियों की एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए, रेशमकीटपालन निदेशक ने रेशमकीटपालन, रीलिंग और बुनाई सहित रेशमकीटपालन गतिविधियों के तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए विभाग के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.

Latest news

Powered by Tomorrow.io