Ram Mandir Pran Pratishtha:अयोध्या में श्री रामलला का प्राण- प्रतिष्ठा हुई पूरी; प्रधानमंत्री सहित देशवासियों ने इसे बताया अद्भुत और अलौकिक क्षण
Ram Mandir Pran Pratishtha- राम मंदिर में भगवान राम के बालरूप रामलला के लिए देश-दुनिया में फैले करोड़ों श्रद्धालुओं का इंतजार हुआ पूरा.
Latest Photos
अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा सोमवार को की गई. इस बेहद महत्वपूर्ण क्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अद्भुत दृश्यों के बीच अलौकिक क्षण की बात की.प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सेना के हेलीकॉप्टरों ने नवनिर्मित रामजन्मभूमि मंदिर पर पुष्प वर्षा की. इस महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री ने लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का एक छत्र भी लेकर रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा में भाग लिया. इस दिव्य अवसर पर सुनहरे रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया.
मोदी जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए इस क्षण को 'अलौकिक' बताया और अयोध्या के धाम में यह दिव्य कार्यक्रम में शामिल होने का अपना परम सौभाग्य व्यक्त किया.
इसी दौरान मोदी जी ने राम मंदिर के निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों से मिलकर उनके योगदान को सराहा और उनके साथ बातचीत भी की. विभिन्न धाराओं से आए लाखों रामभक्तों ने इस अद्वितीय पल को अपनी आंखों से देखा और इस अद्वितीय क्षण के साक्षी बने.
समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित थे और 'प्राण प्रतिष्ठा' से संबंधित अनुष्ठान भी किया. आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने ‘‘प्राण प्रतिष्ठा’’ समारोह का सीधा प्रसारण देखा. इस महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पल में विपक्ष के शीर्ष नेता शामिल नहीं हुए. इतना नही प्रधानमंत्री मोदी ने इस अद्भुत समारोह के बाद सभी रामभक्तों को सुखद और शांतिपूर्ण जीवन की कामना की और अयोध्या के इस अद्भूत महोत्सव को अपना शुभाशीष भी दिया.