Season's Coldest Night : श्रीनगर में दर्ज की गई मौसम की सबसे सर्द रात !
J&K Weather Update : हर गुजरते दिन के साथ, घाटी के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां तक की मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम में बीती रात तापमान -4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर की समर कैपिटल यानि श्रीनगर में मंगलवार को सीज़न की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. राजधानी श्रीनगर में बीती रात पारा -2.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
बता दें कि हर गुजरते दिन के साथ, घाटी के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां तक की मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम में बीती रात तापमान -4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Coldest Night of the Season, Srinagar Temperature Dips Below Zero
— Kesar TV (@KesarTv) December 4, 2024
#jammukashmirnews #srinagar #winterseason pic.twitter.com/A0VxYFfCIJ
मौसम विभाग (MeT) के मुताबिक, कश्मीर के गेटवे (Gateway of Kashmir) कहे जाने वाले काज़ीगुंड में भी तापमान -2.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
इसी तरह, स्कईंग के लिए मशहूर गुलमर्ग में भी टेम्परेचर -3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों ने 7 दिसंबर तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया है.