Poshan Bhi, Padhai Bhi : कुलगाम में आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए 3 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम !
Anganwadi Workers Training Program : "पोषण भी पढाई भी" प्रोग्राम में एजुकेशन के साथ-साथ स्टूडेन्टस के पोषण का ख्याल रखते हुए उनके डाइट चार्ट पर खास ध्यान दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि 6 साल से कम उम्र के सभी बच्चों के टोटल डेवलपमेन्ट का ज़िम्मा जम्मू कश्मीर प्रशासन का है. साथ ही, न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत पोषण पर भी फोकस किया गया है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में कुलगाम स्थित नूराबाद के SDM बशीर उल हसन ने DH पोरा डिग्री कॉलेज में पोषण भी पढ़ाई भी स्कीम के तहत, आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए 3 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन किया. आपको बता दें कि "पोषण भी पढाई भी" प्रोग्राम बच्चों को हाई क्वालिटी एजुकेशन और बेसिक एजुकेशन के साथ टोटल डेवलपमेन्ट को बढ़ावा देता है.
इस प्रोग्राम में एजुकेशन के साथ-साथ स्टूडेन्टस के पोषण का ख्याल रखते हुए उनके डाइट चार्ट पर खास ध्यान दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि 6 साल से कम उम्र के सभी बच्चों के टोटल डेवलपमेन्ट का ज़िम्मा जम्मू कश्मीर प्रशासन का है. साथ ही, न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत पोषण पर भी फोकस किया गया है.
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेन्ट मिनिस्ट्री इस पूरे प्रोग्राम को कन्डक्ट कर रही है. तीन दिन तक चलने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का मकसद आंगनवाड़ी वर्कर्स में बच्चों की परवरिश और तरबियत से संबंधित जरूरी चीजों की जानकारी देना है...