Water Testing : जम्मू के ग्रामीण इलाकों में पानी की टेस्टिंग कर रहा जल शक्ति विभाग !

Jal Shakti Mission : जम्मू के विभिन्न इलाकों में पीने के पानी से हो रही रही समस्यायों को देखते हुए, जल शक्ति विभाग ने फील्ड टेस्ट किट के ज़रिए पानी के सैंपल इकट्ठा किए और जांच को जरिए लोगों को जागरूक किया.

Water Testing : जम्मू के ग्रामीण इलाकों में पानी की टेस्टिंग कर रहा जल शक्ति विभाग !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू के बॉर्डर इलाके आर एस पोरा में जल शक्ति विभाग द्वारा जल शक्ति मिशन के तहत बुधवार को विभिन्न इलाकों में पानी की गुणवक्ता को जाँचने के लिए अलग अलग जगह से सैंपल इकट्ठा किए. विभाग के अधिकारियों ने लाइव टेस्टिंग करते हुए आर एस पूरा के बाशिंदों को पानी से जुड़ी अहम जानकारी दी... 

अभियान के दौरान बोलते हुए आर एस पोरा सब डिवीज़न के AEE राज खुजुरिया ने कहा कि विभाग द्वारा पानी की गुणवत्ता को देखने के लिए जगह-जगह से सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं. जिनमें लोगों पर घर और सरकारी विभाग हैं. वहीं, फील्ड टेस्ट किट के जरिए इस समय टेस्ट करके लोगों को बताया जा रहा है कि वह जो पानी पी रहे हैं. वह किस तरह का है...

उन्होंने कहा कि एचपी विभाग द्वारा जो सप्लाई का पानी आता है, वह काफी हद तक पीने के लिए बहुत शुद्ध है. लेकिन जो लोग हैंड पंप का पानी पी रहे हैं उसमें बहुत ज्यादा बैक्टीरिया है. जोकि सेहत के लिए बेहद खतरनाक है. ऐसे में हम लोगों को सावधान कर रहे हैं कि आप अपने पीने की पानी की जांच जरुर करवाएं और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है.

सैंपल कलेक्ट करने वाले अस्सिटेंट इंजीनियर शुभम गुप्ता का कहना था कि जम्मू के विभिन्न ग्रामीण इलाकों से हम पानी के सैंपल ले रहे हैं और उनको जांच के लिए लैब में भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू के विभिन्न इलाकों में पानी का अलग-अलग स्तर है और जितना गहरा पानी आता है, उतना ज्यादा पानी शुद्ध होता है. ऐसे में, लोग पानी से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए समय-समय पर टेस्टिंग करते रहना ही हमारा लक्ष्य है...

Latest news

Powered by Tomorrow.io