Breaking News : त्राल में छुट्टी पर घर लौटे जवान पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा !
Tral Terrorist Attack : साउथ कश्मीर के अवंतीपोरा में छुट्टियां बिताने अपने घर आए एक सैनिक पर आज शाम कुछ आतंकियों ने गोलीबारी की है. पुलिस के मुताबिक, आतंकी हमले में जवान के पैर में गोली लगी है. घायल जवान को फौरन ही नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.
Latest Photos
Jammu and kashmir : जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकी हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार शाम पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबल के जवान पर आतंकी हमला हुआ.
बता दें कि साउथ कश्मीर के अवंतीपोरा में छुट्टियां बिताने अपने घर आए एक सैनिक पर आज शाम कुछ आतंकियों ने गोलीबारी की है.
Jammu and Kashmir: Terrorists attack soldier in Pulwama#pulwama #JammuAndKashmir #Terroristattack pic.twitter.com/lXT8fF6qN4
— Kesar TV (@KesarTv) December 4, 2024
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आए जवान पर आतंकियों ने गोली चलाकर हमला किया है.
पुलिस के मुताबिक, आतंकी हमले में जवान के पैर में गोली लगी है. घायल जवान को फौरन ही नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत सामन्य बताई जा रही है.
आपको बता दें कि जवान पर हुए आतंकी हमले के बाद, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेरबंदी कर दी है. ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके...