Rahul Gandhi Ladakh Visit: 'भारत माता के सपूतों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, सेना के जवानों के साथ खिंचवाई फोटो...
Rahul Gandhi with Indian Army: राहुल गांधी ने कारगिल में तैनात भारतीय सेना के जवानों के हाल चाल पूंछे... उन्होंने इंटरनेट पर जवानों के साथ अपनी इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं. उन्हें इस मुलाकात प्रेरित करने वाला बताया.
Latest Photos
Ladakh: कांग्रेसी नेता राहुल गांधी आजकल लद्दाख की नबज़ टटोल रहें हैं और यहां के आम जन का मिजाज जनाने की कोशिश कर रहे हैं. अपने इस दौरे में वे गुरुवार को कारगिल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना के जवानों से मिलकर उनके हाल-चाल जानने की कोशिश की. अब उनकी सेना के जवानों के साथ खिंचवाई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. राहुल गांधी ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में उनकी तारीफ की है.
राहुल ने लिखा है कि " भारत माता के बहादुर सपूत हमारी सीमाओं पर डटकर खड़े हैं. ये वीर सपूत देश की खातिर, किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार हैं. उनकी आंखों की चमक देख, उनसे बात करके या उनकी जिंदगी की एक झलक किसी को जीवन भर के लिए प्रेरित कर सकती है."
"लद्दाख के निर्णय लद्दाख की जनता नहीं ले रही"
इन दिनों लद्दाख दौरे पर राहुल गांधी बाइक राइड करते हुए, लद्दाख की अलग-अलग जगहों के लोगों, बच्चों और नौजवानों से मुलाकात कर रहे हैं. इस कड़ी में राहुल गांधी ने कारगिल के स्थानीय लोगों से भी बातचीत की. लोगों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा वक्त में लद्दाख के लिए निर्णय देश के ब्यूरोक्रेट्स ले रहे हैं, न की लद्दाख की जनता. पूरे प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई अपने चरम पर है.
"सबसे प्यारा लद्दाख"
इसके साथ राहुल ने कहा कि दुनिया में लद्दाख से ज्याद सुन्दर कोई और जगह नहीं है. लद्दाख की हर एक जगह अपने आप में आप में खास है. यहां के लोग और यहां की संस्कृति बहुत अच्छी है. यहां के लोग यहां आने वाले देशी और विदेशी लोगों का स्वागत बड़े चाव से करते हैं.
लेह से गए थे कारगिल
इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने लेह से लामायुरू के पहंचने के लिए लगभग 130 कि.मी. तक बाइक चलाकर प्राचीन मोनेस्ट्री के दर्शन किए. यहीं से वे सीधे कारगिल पहुंचे.