Jammu Kashmir News: जम्मू में सरोर टोल प्लाजा को लेकर जनता का विरोध तेज, जम्मू बंद का ऐलान...
Sarore Toll Plaza: बीते दिनों जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर मौजूद सरोर टोल प्लाजा को बंद करने की मांग को लेकर युवा राजपूत सभा का कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. विरोध ने जब हिंसक रूप अख्तियार किया तो पुलिस ने संगठन के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
Latest Photos
Jammu Bandh: जम्मू में नेशनल हाईवे पर सरोर टोल प्लाजा को लेकर शुरू हुआ जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में चैंबर ऑफ कॉमर्स, जम्मू बार एसोसिएशन और कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने शनिवार को जम्मू बंद का ऐलान किया. इससे पहले भी शुक्रवार को आम जनता ने जम्मू में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया था.
बीते दिनों इलाके में तेज बारिशों के चलते जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे के बीच में आने वाले तरनाह नाले पर मौजूद एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया. जिसकी वजह से जम्मू से पठानकोट और दिल्ली के लिए जाने वाले यात्रा रूट को डायवर्ट कर दिया गया था. लेकिन सरोर के लोगों में हाईवे प्रशासन को लेकर अभी भी आक्रोश है इस लिए है क्योंकि रूट डायवर्ट होने के बावजूद भी नेशनल हाईवे पर मौजूद टोल प्लाजा बाकायदा चल रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोग इस टोल प्लाजा को बंद करने मांग कर रहे हैं. जिसके नतीजन आज जम्मू के कई संगठनों ने जम्मू बंद का ऐलान किया है.
बता दें कि, प्रशासन ने शनिवार को जम्मू बंद के ऐलान को ध्यान में रखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. चौराहों और खास स्थानों पर पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बल भी तैनात किए गए हैं.
शुक्रवार को सांबा में था बंद
शनिवार को जम्मू बंद से पहले शुक्रवार को सरोर टोल प्लाजा को हटाने और युवा राजपूत सभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की की रिहाई की मांग पर जनता ने सांबा में भी बंद का ऐलान किया था.