Jammu Kashmir News: पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाली तो मिल गया बाइक चोर, गैंग के साथ मिलकर उठाता था बाइक...

Bike Theives Arrested: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी में एक बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है. गिरफ्तार किए गए बाइक चोरों के पास से मिले कई दो पहिया वाहन. पुलिस को और भी बाइकों के मिलने की है उम्मीद.

Jammu Kashmir News: पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाली तो मिल गया बाइक चोर, गैंग के साथ मिलकर उठाता था बाइक...
Stop

Bike And Scooter Stolen Gang In Rajouri: जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने राजौरी जिले में एक बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है. गिरफ्तार किए गए बाइक चोरों के पास से पुलिस को कई दो पहिया वाहन भी मिले हैं. वहीं पुलिस को इन चोरों के कब्जे से और भी बाइकों के मिलने की उम्मीद है.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि 28 सितंबर को डेनहोर के रहने वाले एक व्यक्तिन ने राजौरी पुलिस थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. व्यक्ति ने अपनी शिकायत में एक ग्लैमर मोटरसाइकिल के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि उसके घर के बाहर पार्क किया हुआ वाहन कुछ वक्त के बाद चोरी हो गया था. 

पुलिस ने लिया एक्शन

पुलिस ने IPC की धारा U/S 379 के तहत व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर एक्शन लिया. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय इलाके में लगे CCTV कैमरा के फुटेज खंगाले तो शौकत अहमद नाम के शख्स को धर लिया. रियासी जिले के कुंदरदान चासाना का रहने वाले शौकत अहमद ने बाइक चोरी का अपना जुर्म कबूला. 

चोरी की नौ बाइक्स का खुला राज

शौकत अहमद को गिरफ्तार कर पुलिस ने आगे पूछताछ की तो उसने अपने एक साथी का नाम भी कबूला. शाहदरा शरीफ का रहने वाले दूसरे चोर तहसीन महमूद पुत्र नूर अहमद को भी पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया. बाद में इन दोनों ही चोरो ने 8 अन्य मोटरसाइकलों की चोरी का भी जुर्म कबूला. पुलिस ने बाकि की आठ मोटरसाइकिलें भी बरामद कर ली हैं. हालांकि पुलिस को अभी और भी बाइक्स के मिलने की उम्मीद है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io