जम्मू-कश्मीर: सांबा में टोल प्लाजा के पास प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
कश्मीर के सांबा जिले में जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने युवा राजपूत सभा के कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग को लेकर सरोर टोल प्लाजा को बंद कर दिया.
Latest Photos
जम्मू: कश्मीर के सांबा जिले में जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने युवा राजपूत सभा के कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग को लेकर सरोर टोल प्लाजा को बंद कर दिया. पुलिस के बार-बार रोकने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने हिसंक होकर पत्थराव शुरू कर दिया जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर, उनपर लाठी चार्ज किया.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को युवा राजपूत सभा ने टोल प्लाज़ा को बंद करते हुए प्रदर्शन किया. जिसके बाद स्थानिय प्रशासन ने इस पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी थी. प्रदर्शनकारियों ने धारा 144 का उल्लंघन कर पथराव किया जिसके आरोप में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 26 लोगों को हिरासत में लिया और एक को गिरफ्तार किया है.
चार घंटे तक जाम रहा हाईवे
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबित, मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने चार घंटे से ज्यादा वक्त तक हाईवे को बंद कर दिया.
सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बेनाम तोश ने बताया, “प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया। हमने उन्हें तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।” इस वक्त हालात काबू में हैं.
दरअसल, ‘युवा राजपूत सभा’के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा को हटाने की मांग को लेकर हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया. इनमें से कुछ प्रदर्शनकारियों ने टोल प्लाजा के ढांचे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए उन्हें तितर-बितर किया.
वहीं इसपर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हाईवे पर मौजूद टोल प्लाजा नियमों का उल्लंघन कर बनाया गया है. इससे पहले भी इलाके की बहुत सी कारोबारी संस्थाओं और बहुत से दूसरे संगठनों ने भी इस टोल प्लाजा को हटाने की मांग की है.