Ram Mandir: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा और रिपब्लिक डे को लेकर पुलिस गतिविधियां बढ़ी, सिक्योरिटी टाइट...
Republic Day 2024: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस के चलते सख्त है जम्मू-कश्मीर पुलिस. सिक्योरिटी के मद्देनजर जम्मू के बस स्टैंड इलाके में पुलिस ने स्पेशल ड्राइव चलाई. इसके साथ ही लोगों से सतर्क और सचेत रहने की अपील की.
Latest Photos
Jammu and Kashmir: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस के चलते जम्मू-कश्मीर पुलिस सख्त है. ऐसे में सिक्योरिटी के मद्देनजर जम्मू के बस स्टैंड इलाके में पुलिस ने स्पेशल चेकिंग ड्राइव चलाई.
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस जैसे अहम मौकों पर, कश्मीर में किसी भी आतंकी हमले से जनता को बचाने के लिए, हर साल सिक्योरिटी बढ़ा दी जाती है. इसी बीच, शनिवार को जम्मू में पुलिस ने एक खास चेकिंग अभियान चलाया.
इससे पहले, सुरक्षा के लिहाज से जम्मू-कश्मीर पुलिस और होटल एसोसिएशन की बैठक भी हुई थी. जिसमें शहर के हर एक होटल में आने वाले लोगों के डाटा और CCTV कैमरों को चालू रखने की हिदायत दी गई. जिसके बाद, जम्मू पुलिस ने शहर के बस स्टैंड और उसके आसपास के इलाकों में यह खास चेकिंग अभियान चलाया.
वहीं, आज चलाई गई इस चेकिंग ड्राइव को लेकर SDPO North, सुनील ने कहा कि गणतंत्र दिवस और राम जन्मभूमि कार्यक्रम को देखते हुए, जम्मू में सुरक्षा सख्त कर दी गई है. खास तौर पर जम्मू के बस स्टैंड इलाके में हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. लोगों के दस्तावेज भी चेक किया जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी यही कोशिश है कि 22 जनवरी और 26 जनवरी के कार्यक्रम शांति पूर्वक हों. सुनिस बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के सुरक्षाकर्मी दिन-रात शहर की चौकसी बढ़ाए हुए हैं.