PadamshriAward: हैंडीक्राफ्ट के माहिर ग़ुलाम नबी डार को मिला पद्मश्री अवार्ड...
Ghulam Nabi Dar: श्रीनगर के ग़ुलाम नबी डार को पद्मश्री अवार्ड से नावाजा गया है. हैंडीक्राफ्ट के माहिर ग़ुलाम नबी डार लकड़ी पर नक्क़ाशी के लिए मशहूर हैं. गुलाम नबी रवायती फन को बचाए रखने की अपील की.
Latest Photos
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हैंडीक्राफ्ट के माहिर गुलाम नबी डार पद्मश्री अवार्ड मिलने से काफी खुश हैं. और इसके लिए उन्होंने सरकार का शुक्रिया अदा भी किया है. उनका मानना है कि रवायती फन को बचाए रखना और उसको आगे ले जाना हमारी कलाओं के लिए जरूरी है. इसके लिए कला और कलाकार दोनों को सरकार का सहयोग और सहायता मिलनी चाहिए. इसके लिए आर्टिस्टों की आर्थिक रूप से मदद का ख्याल रखा जाए.
बता दें कि 72 साल के गुलाम नबी डार लकड़ी पर अनोखी किस्म की नक्क़ाशी के लिए जाने जाते हैं. खास बात ये है कि ये फन उन्होंने अपनी मेहनत से सीखा है. उन्होंने कहा कि नौजवानों के लिए इस फन में रोज़गार के बेहतर मौके मौजूद हैं.
श्रीनगर के ग़ुलाम नबी डार को पद्मश्री अवार्ड से नावाजा गया है. हैंडीक्राफ्ट के माहिर ग़ुलाम नबी डार लकड़ी पर नक्क़ाशी के लिए मशहूर हैं. गुलाम नबी रवायती फन को बचाए रखने की अपील की.