Officers Transfer in J&K: पुलिस महकमे में लगातार फेरबदल, 13 अफसरों नई जिम्मेदारी...
J&K Police Transfer: जम्मू-कश्मीर के सांबा में पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में लगातार बदलाव जारी हैं. वहीं, सांबा में पुलिस के कुल 13 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गईं. जहां पुलिस इंस्पेक्टर शामलाल को घगवाल थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है, वहीं सांबा की महिला सेल का प्रभार पुलिस इंस्पेक्टर कुंती देवी को दिया गया है. अधिकारियों को लगातार नई जिम्मदारियां दी जा रही हैं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सांबा में पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में लगातार बदलाव जारी हैं. वहीं, सांबा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है. SSP ने पुलिस के 13 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है. जहां पुलिस इंस्पेक्टर शामलाल को घगवाल थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है, वहीं सांबा की महिला सेल का प्रभार पुलिस इंस्पेक्टर कुंती देवी को दिया गया है.
कमलजीत सिंह को नई जिम्मेदारी
वहीं, जिला NDPS टीम के प्रभारी की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर राहुल महाजन को दी गई है. पुलिस इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह को नई जिम्मेदारी देते हुए उन्हें पुलिस लाइन में RI पद पर तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम के प्रभारी की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर भारत भूषण को सौंपी गई है.
रख अंब टाली पुलिस पुोस्ट के प्रभारी की जिम्मेदारी PSI सोहेल मुनीर को सौंपी गई है. मानसर की पुलिस पोस्ट का प्रभार PSI शक्ति सिंह को दिया गया और PSI अंजुम हुसैन को सिडको की पुलिस पोस्ट के प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है.
राजेंद्र सिंह को नई जिम्मेदारी
PSI राकेश सिंह को सांबा के थाने, PSI दविंदर सिंह और PSI रजत शर्मा को थाना विजयपुर में जांच अधिकारी (Investigation Officer) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, जिला पुलिस लाइन में लाइन आफिसर के तौर पर सहायक उप निरीक्षक (ASI) राजेंद्र सिंह जम्वाल को तैनात किया गया है. साथ ही कामोर में सीमा पुलिस पोस्ट के प्रभारी पद की जिम्मेदारी ASI सूरज प्रकाश को दी गई है.