Muzaffar Hussain Baig: मुजफ्फर हुसैन बेग कर सकते हैं PDP में वापसी, पत्नी संग महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की...

Jammu and Kashmir Politics: जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग ने PDP अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की. इस दौरान उनकी पत्नी सफीना बेग भी रहीं मौजूद.

 Muzaffar Hussain Baig: मुजफ्फर हुसैन बेग कर सकते हैं PDP में वापसी, पत्नी संग महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की...
Stop

Muzaffar Hussain Baig Meets Mehbooba Mufti: जम्मू-कश्मीर की सियासत में बड़ी सुगबुगाहट शुरू हो गई है. ऐसा तब हुआ जब बीते बुधवार को प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग ने PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की. इस दौरान बेग के साथ उनकी सफीना बेग भी मौजूद रहीं. 

मुजफ्फर हुसैन बेग और PDP सद्र महबूबा के बीच चली ये बैठक तकरीबन दो घंटे तक जारी रही. वहीं, सियासी गलियारों में सुगबुगाहट है कि PDP मुजफ्फर हुसैन बेग को बारामुला-कुपवाड़ा की लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा सकती है. 

इसके अलावा सियासी गलियारों में महबूबा मुफ्ती के एक चचेरे भाई सरवर मुफ्ती के PDP छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ का मानना है कि सरवर मुफ्ती जल्द ही गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी में शामिल हो सकते हैं. 

बेग ने तीन साल पहले छोड़ा था PDP का दामन

गौरतलब है कि मुजफ्फर हुसैन बेग PDP के उन नेताओं में से एक हैं जिन्होंने पार्टी की स्थापना की है. हालांकि, महबूबा मुफ्ती के साथ मतभेद के चलते उन्होंने पार्टी से किनारा कर लिया था. मुजफ्फर हुसैन बेग ने तकरीबन तीन साल पहले PDP का दामन छोड़ दिया था. वहीं, बेग की पत्नी ने भी PDP छोड़ पीपुल्स कान्फ्रेंस का दामन थामा था. 

हालांकि, मुजफ्फर हुसैन बेग ने महबूबा मुफ्ती के साथ हुई अपनी बात-चीत पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है. हुसैन बेग ने कहा कि वे अपनी पत्नी के साथ महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन आरा से मुलाकात के लिया यहां पहंचे हैं. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io