Medical Checkup by Army: घर-घर जाकर आर्मी ने किया मेडिकल चेकअप, गुरेज़ घाटी में चला ख़ास अभियान...
Indian Army: 'ऑपरेशन सद्भावना' के तहत गुरेज घाटी में इंडियन आर्मी ने मेडिकल कैम्प लगाने शुरू कर दिए हैं. आर्मी के जवान घाटी में दूर-दराज के गावों में पहुंचकर लोगों का मेडिकल चेकअप कर रहे हैं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बाशिंदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए इंडियन आर्मी की कोशिशें जारी हैं. आर्मी के जवानों ने शनिवार को बांदीपोरा जिले की दासी गुरेज घाटी के गांवों में सेना ने ऑपरेशन सद्भावना शुरू किया. इस मिशन के तहत आर्मी के जवानों ने लोगों के घर-घर जाकर उनका मेडिकल चेकअप किया.
'ऑपरेशन सद्भावना' के तहत लोगों का चेकअप
गौरतलब है कि, सर्दियों की शुरूआत के साथ ही 'ऑपरेशन सद्भावना' के तहत इंडियन आर्मी ने गुरेज घाटी में मेडिकल कैम्प लगाने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में आर्मी के जवान घाटी में दूर-दराज के गावों में पहुंचकर लोगों का मुफ्त मेडिकल चेकअप कर रहे हैं.
दी गईं मुफ्त दवाएं
शनिवार को गुरेज घाटी के गांव में लगाए गए इस कैम्प में 50 महिलाओं, 40 पुरुषों और तकरीबन 25 बच्चों का मुफ्त इलाज किया गया. इसके अलावा मेडिकल कैंप में दूरदराज से आए लोगों को चेकअप के बाद मुफ्त दवाएं भी मुहैया कराई गईं.
जनता खुश
इंडियन आर्मी के तरफ से घाटी के लोगों को मुफ्त मेडिकल चेकअप और इलाज मिलने से जनता खुश है. घाटी के लोगों ने बुनियादी मेडिकल सुविधाओं के लिए इंडियन आर्मी के इस कदम की तारीफ की है. लोगों ने कहा कि आने वाले वक्त में भी ऐसे कैम्प लगाए जाएं ताकि लोगों को आगे भी इससे फायदा मिल सके.