Martyr Captain Tushar Mahajan: मार्टियर कैप्टेन तुषार महाजन मेमोरियल ट्रस्ट ने किया शहीद जवानों के परिजनों और आर्मी वेटरन्स सम्मानित
शहीद कैप्टेन तुषार महाजन के बलिदानी पराक्रम को सलाम! उनके शहादती दिवस के अवसर पर, मार्टियर कैप्टेन तुषार महाजन मेमोरियल ट्रस्ट ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस अद्भुत कार्यक्रम में शहीद जवानों के परिजनों और आर्मी वेटरन्स को सम्मानित किया गया.
Latest Photos
शहीद कैप्टेन तुषार महाजन के बलिदानी पराक्रम को सलाम! उनके शहादती दिवस के अवसर पर, मार्टियर कैप्टेन तुषार महाजन मेमोरियल ट्रस्ट ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस अद्भुत कार्यक्रम में शहीद जवानों के परिजनों और आर्मी वेटरन्स को सम्मानित किया गया.
यह समारोह, जो जम्मू के गवर्नमेंट वीमेन कॉलेज गाँधी नगर में आयोजित किया गया.कई शहीद जवानों के परिजन और एनसीसी कैडेट्स भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. यहां के लोगों को शहीद कैप्टेन तुषार महाजन के बलिदान पर गर्व था, और उनके साहसिकता को सलाम किया गया.
रिटायर्ड मेजर जनरल गोवेर्धन सिंह जमवाल और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल राकेश शर्मा जैसे मुख्य अतिथियों ने इस अवसर पर बोलते हुए शहीद कैप्टेन तुषार महाजन की वीरता और बलिदान की महत्वपूर्णता पर बात की. उन्होंने बताया कि हर साल तुषार महाजन के शहीदी दिवस पर ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें सेना के वेटरन्स और शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जाता है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि शहीद कैप्टन तुषार महाजन शौर्य वीर थे इसीलिए उन्हें शौर्य चक्र से नवाजा गया था और इस तरह के कार्यक्रम से हम शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित करके उन्हें यह महसूस करते हैं कि पूरा देश उनके साथ है,वही युवाओं के लिए इस तरह के कार्यक्रम प्रेरणा स्रोत के रूप में सामने आते हैं.
इस कार्यक्रम में शामिल हुए एनसीसी कैडेट्स ने भी अपने भावनात्मक विचार साझा कर बताया कि उन्हें शहीद कैप्टेन तुषार महाजन पर गर्व है और उनके बलिदान से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. वे चाहते हैं कि वे भी देश की सेवा करें, और इसी उद्देश्य के साथ वे एनसीसी में शामिल हुए हैं. आगे जाकर, वे भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने का संकल्प रखते हैं.