जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को तगड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए कई कार्यकर्ता

जम्मू में पार्टी के ऑफिस में भाजपा के प्रदेश महासचिव अशोक कौल ने इन सभी का पार्टी में इस्तकबाल किया. और कहा है कि पीएम मोदी की रहनुमाई में बीजेपी की ताकत और ज्यादा बढ़ेगी. इन सभी के पार्टी में शामिल होने से रामबन जिले में पार्टी को मज़बूती मिलेगी. यही नहीं, उन्होंने 2024 के चुनाव के पहले भविष्य में कई और लीडरों के बीजेपी में शामिल होने की उम्मीद भी ज़ाहिर की है.

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को तगड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए कई कार्यकर्ता
Stop

जम्मू कश्मीर BJP Join: नए साल के मौके पर जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. एक ओर जहां रामबन जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी से हाथ मिलाया तो वहीं दूसरी ओर कुपवाड़ा जिले में कई खातून सियासी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुईं. 

सबसे पहले बात करें रामबन की, तो जम्मू में पार्टी के ऑफिस में भाजपा के प्रदेश महासचिव अशोक कौल ने इन सभी का पार्टी में इस्तकबाल किया. और कहा है कि  पीएम मोदी की रहनुमाई में बीजेपी की ताकत और ज्यादा बढ़ेगी. इन सभी के पार्टी में शामिल होने से रामबन जिले में पार्टी को मज़बूती मिलेगी. यही नहीं, उन्होंने 2024 के चुनाव के पहले भविष्य में कई और लीडरों के बीजेपी में शामिल होने की उम्मीद भी ज़ाहिर की है.

वहीं, हंदवाड़ा में जिला बीजेपी सद्र जावेद कुरैशी की मौजूदगी में इन सभी ने बीजेपी में शमूलियत का एलान किया. इस मौके पर जिला बीजेपी के दीगर ओहदेदार और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस मौके पर जावेद कुरैशी ने कहा कि वजीर आजम नरेंद्र मोदी की कयादत पर अब कश्मीरी ख्वातिन का भी एतमाद बढ़ता जा रहा है. 

जानकारी के मुताबिक पार्टी में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है जिसमें तय हुआ है कि लोकसभा चुनाव होने से पहले पार्टी में लगातार नौजवान नेताओं और कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा. जाहिर है नए साल के मौके पर जम्मू कश्मीर में बीजेपी की ताकत बढ़ रही है. और इसका फायदा पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिल सकता है. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io