महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिन्दे और डॉ.कर्ण सिंह ने की एल जी मनोज सिन्हा से मुलाकात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे ने जम्मू कश्मीर के एल जी मनोज सिन्हा से मुलाकात कर उनसे श्रीनगर में महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए जमीन देने का प्रस्ताव रखा ।  ये मुलाकात ऑफिशियल होने के साथ ही जम्मू कश्मीर के लिए कई मायने रखती है। सीएम एकनाथ शिन्दें श्रीनगर में स्थित राजभवन में एल जी से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस मौके पर सांसद श्रीकांत शिंदे भी उनके साथ मौजूद रहे।

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिन्दे और डॉ.कर्ण सिंह ने की एल जी मनोज सिन्हा से मुलाकात
Stop

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे ने जम्मू कश्मीर के एल जी मनोज सिन्हा से मुलाकात कर उनसे श्रीनगर में महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए जमीन देने का प्रस्ताव रखा ।  ये मुलाकात ऑफिशियल होने के साथ ही जम्मू कश्मीर के लिए कई मायने रखती है। सीएम एकनाथ शिन्दें श्रीनगर में स्थित राजभवन में एल जी से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस मौके पर सांसद श्रीकांत शिंदे भी उनके साथ मौजूद रहे।

खुद एल जी मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की । इस दौरान मुख्यमंत्री ने टूरिज्म, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आर्थिक विकास को मजबूत करने और महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए श्रीनगर में भूमि के आवंटन का अनुरोध किया।


उप राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश ने चुनौतियों को अवसरों में बदल दिया है। जम्मू-कश्मीर अब सफलता और समृद्धि का प्रतीक है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। राजभवन श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हए उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर के माहौल में काफी बदलाव आया है। कई विकास कार्य यहां हो रहे हैं। रोड बन रहे हैं और भारी संख्या में टूरिस्ट यहां आ रहे हैं।

जम्मू कश्मीर के लोगों में यह विश्वास जगा है कि उन्हें सारी सुविधाएं मिल रही हैं। लोगों को रोजगार मिल रहा है। यह बदलाव पहले नहीं था। राजनीतिक दलों की ओर से विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग पर कहा कि प्रधानमंत्री निश्चित रूप से इस मसले पर फैसला लेंगे।

उप राज्यपाल से मिले डॉ.कर्ण सिंह
पूर्व मंत्री और सांसद डॉ. कर्ण सिंह ने भी एल जी मनोज सिन्हा से राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। वहीं, जम्मू-कश्मीर में विकास परिदृश्य पर भी मंथन किया। 

Latest news

Powered by Tomorrow.io