Snowfall in J&K : बीते 24 घंटे में हुई बर्फबारी से घाटी का मौसम गुलज़ार !

J&K Snowfall : गुलमर्ग के अफरवात पहाड़ी इलाक़े में स्की रिसॉर्ट, टूरिस्ट डेस्टिनेशन सोनमर्ग, सिंथन टॉप, राजदान टॉप और पीर पंजाल रेंज समेत कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को हल्की बर्फबारी हुई. जिससे तापमान में गिरावट आई.

Snowfall in J&K : बीते 24 घंटे में हुई बर्फबारी से घाटी का मौसम गुलज़ार !
Stop

Jammu and Kashmir : गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान बर्फ़बारी से मौसम गुल्ज़ार हो गया है. साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. 

दरअसल, गुलमर्ग के अफरवात पहाड़ी इलाक़े में स्की रिसॉर्ट, टूरिस्ट डेस्टिनेशन सोनमर्ग, सिंथन टॉप, राजदान टॉप और पीर पंजाल रेंज समेत कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को हल्की बर्फबारी हुई. जिससे तापमान में गिरावट आई.

गुलमर्ग और सोनमर्ग के आसपास के पहाड़ों पर बर्फ़बारी देखकर टूरिस्ट बेहद खुश हुए. बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाने आस पास और दूर दराज़ के लोग भी सैयाहती मक़ाम पहुंचने लगे हैं... 

Latest news

Powered by Tomorrow.io