Jammu

image

Vipul Pal | Sep 26, 2024

रियासी
1/6

रियासी

विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज़ में रियासी जिले का वोटिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा. जहां, 74.70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

पुंछ
2/6

पुंछ

घाटी के पुंछ जिले में लोगों ने जमकर वोटिंग की. रियासी के बाद, पुंछ असेंबली क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटिंग फीसद 73.80 दर्ज किया गया...

राजौरी
3/6

राजौरी

दूसरे फेज़ में राजौरी जिले का मतदान तीसरे नंबर पर रहा. जहां, 70.95 फीसदी वोटर्स ने मतदान किया. 

बडगाम
4/6

बडगाम

विधानसभा चुनाव में बुधवार को दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान, बडगाम जिले में 62.98 % मतदान दर्ज किया गया.

गांदरबल
5/6

गांदरबल

बता दें कि गांदरबल जिले के मतदाताओं ने दूसरे चरण के वोट में, तकरीबन 62.51 फीसदी वोट किया.   

श्रीनगर
6/6

श्रीनगर

वहीं, जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर क्षेत्र में बदस्तूर बेहद कम वोटिंग दर्ज की गई. जहां, सिर्फ 27.62 फीसदी वोटर्स ने वोट डाला...