Vote Counting : जम्मू कश्मीर में वोट काउंटिंग को लेकर तैयारियां जारी, स्ट्रांग रूम के बाहर सिक्योरिटी टाइट !
Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : एक तरफ, जम्मू कश्मीर के सभी ज़िलों में सिक्योरिटी अलर्ट पर है. वहीं, स्ट्रांग रूम के आसपास पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेज़ की तैनाती बढ़ा दी गई है. ताकि काउंटिंग के दौरान किसी भी तरह के ख़लल से निपटा जा सके. 24 घंटे स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है ..
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के सभी ज़िलों में इलेक्शन के लिए काउंटिंग को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं. पोलिंग स्टाफ को ट्रेनिंग के साथ ही सिक्योरिटी और ज़िला इंतज़ामिया की ओर से तैयारियां जारी हैं.
जहां एक तरफ, जम्मू कश्मीर के सभी ज़िलों में सिक्योरिटी अलर्ट पर है. वहीं, स्ट्रांग रूम के आसपास पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेज़ की तैनाती बढ़ा दी गई है. ताकि काउंटिंग के दौरान किसी भी तरह के ख़लल से निपटा जा सके. 24 घंटे स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है ..
वहीं, रियासी के ज़िला इलेक्शन ऑफिसर विशेष महाजन ने इस हवाले से जानकारी दी है ..
Security Beefed Up Outside Strong Room in Jammu & Kashmir#jammukashmirelection2024 #securitybreach #strongroom pic.twitter.com/rAzn2KCFBE
— Kesar TV (@KesarTv) October 4, 2024