Women Voters in J&K : असेंबली इलेक्शन 2024 में महिलाओं ने मर्दों को पीछे छोड़ा, महिलाओं के वोच ज्यादा !
Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : ECI के मुताबिक, तीसरे फेज़ में महिला वोटर्स ने मर्दों के मुक़ाबले ज़्यादा तादाद में वोटिंग की. जिसमें 69.37 फ़ीसद मर्दों ने वोट डाले जबकि 70.02 फ़ीसद महिलाओं ने अपने हक़ ए रायदेही का इस्तेमाल किया.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की ओर से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 69.69 फ़ीसद वोटिंग हुई. जिसमें महिलाओं की हिस्सेदारी मर्दों से ज़्यादा रही.
ECI के मुताबिक, तीसरे फेज़ में महिला वोटर्स ने मर्दों के मुक़ाबले ज़्यादा तादाद में वोटिंग की. जिसमें 69.37 फ़ीसद मर्दों ने वोट डाले जबकि 70.02 फ़ीसद महिलाओं ने अपने हक़ ए रायदेही का इस्तेमाल किया.
गौरतलब है कि इस फेज़ ने एक बेंचमार्क सेट किया है जो चुनावी प्रक्रियी में महिलाओं की हिस्सेदारी की बढ़ती एहमियत को हाईलाइट करता है. तीनों चरणों में 2024 के लोकसभा चुनावों के मुक़ाबले ज़्यादा हिस्सेदारी देखी गई. जिसमें जम्मू-कश्मीर में कुल वोटिंग 63.88 फ़ीसद तक पहुंच गया...
Empowering Democracy, Women's Participation in JK Elections #JammuKashmirElections #VoterTurnout #ElectionCommissionOfIndia pic.twitter.com/Agsnt7yxRd
— Kesar TV (@KesarTv) October 4, 2024