LG Manoj Sinha: 2047 तक विकसित हो जाएगा भारत ? जानिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने क्या कहा?
Jammu and Kashmir LG: जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भारतीय अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिती का हवाला देते हुए हम दुनिया की लगातार सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य की संभावानाओं पर भी बात की.
Latest Photos
World's Fastest Growing Economy: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) शुक्रवार भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) और संबद्ध विज्ञान संघ के चौथे वार्षिक सम्मेलन में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था (World's Fastest Growing Economy) है. इसी के साथ ये विदेशी निवेश (Foreign Investment in India) और व्यापार (World Trade) की भी सबसे पसंदीदा जगह है.
‘2047 तक विकसित भारत’ का लक्ष्य
शुक्रवार को LG मनोज सिन्हा भारतीय अर्थव्यवस्था और संबद्ध विज्ञान संघ के तीन दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. इस सम्मेलन में ‘2047 तक विकसित भारत’ के लक्ष्य को लेकर नीतिगत उपायों पर चर्चा कर उनका विश्लेषण किया जाएगा.
LG सिन्हा ने बताया कि PM नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था के सतत विकास के लिए विभिन्न नीतियों और समग्र विकास कार्यक्रमों पर जोर दिया है. LG मनोज सिन्हा ने कहा कि “आज भारत व्यापार और निवेश के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य है और हम दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बने हुए हैं. समावेशी, प्रगतिशील और सतत विकास के साथ, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हमारे विकास का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचे.”
वैश्विक विकास में 15 प्रतिशत योगदान
LG मनोज सिन्हा ने बताया कि भारत असीम ऊर्जा और महत्वाकांक्षी क्षमता से भरपूर है. उम्मीद की मौजूद वित्त वर्ष में भारत वैश्विक विकास में 15 प्रतिशत तक का योगदान कर सकता है. मनोज सिन्हा ने कहा कि हम अपने आर्थिक विकास की बदौलतल इस सदी को भारत की सदी बना सकते हैं. भारत के आर्थिक विकास से दुनिया के कुल विकास में भारी योगदान होगा.