LG Manoj Sinha: LG सिन्हा का आरोप- इलाज करो तो दर्द, जमीन दो तो दर्द... चुनाव को लेकर भी कही बड़ी बात...

Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने साफ कर दिया है कि वे राजनीति में सक्रिय रहने वाले हैं. जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत योजना में घोटालों का किया खंडन.

LG Manoj Sinha: LG सिन्हा का आरोप- इलाज करो तो दर्द, जमीन दो तो दर्द... चुनाव को लेकर भी कही बड़ी बात...
Stop

Loksabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को देश की राजनीति में अपनी सक्रियता को साफ कर दिया है. उन्होंने कहा अब तक चुनाव लड़ें हैं आगे भी लड़ते रहेंगे. इसी के साथ यह भी साफ हो गया है कि सिन्हा आगे आने वाले चुनाव में पार्टी का चेहरा रहेंगे. अलबत्ता, उन्होंने कहा के जम्मू-कश्मीर में उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. वे केवल अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं.

कश्मीर की जनता चुनाव नहीं चाहती

वहीं, जम्मू कश्मीर विधान सभा चुनाव को लेकर LG सिन्हा ने कहा प्रदेश की मौजूदा हकीकत यह है कि लगभग 80 प्रतिशत जनता चुनाव की मांग ही नहीं कर रही. इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मौजूदा प्रशासन से खुश है. 

आपको बता दें, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल बनने से पहले मनोज सिन्हा लोकसभा चुनाव में सक्रिय रूप से लड़ते आए हैं. वहीं, मीडियाकर्मियों द्वारा जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत योजना में घोटालों पर किए गए सवाला का मनोज सिन्हा ने खंडन किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के बहुत से लोग कश्मीर का विकास देखकर खुश नहीं हैं. 

जनता के विकास से कुछ लोगों को होता है दर्द

मनोज सिन्हा ने कहा, प्रशासन अगर गरीबों को जमीन और मुफ्त इलाज देता है तो विरोधियों को दर्द होता है. उन्होंने कहा कि इन विरोधियों का दर्द आगे और भी बढ़ेगा जब प्रदेश की जनता को और भी सुविधाएं मिलेंगी और जम्मू कश्मीर तरक्की करेगा. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io