LG B.D. Mishra: कारगिल की जनता को LG ने दिया एड्वांस CT Scan mechine, कारगिल जिला अस्पताल की सुविधाएं बढ़ी...

CT Scan Machine in Kargil Hospital: लद्दाख के उपराज्यपाल (LG) बीडी मिश्रा ने कारगिल के जिला अस्पताल में एक 160 स्लाइस CT Scan machine का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) का भी सुभारंभ किया.

LG B.D. Mishra: कारगिल की जनता को LG ने दिया एड्वांस CT Scan mechine, कारगिल जिला अस्पताल की सुविधाएं बढ़ी...
Stop

Ladakh: लद्दाख के हेल्थ सिस्टम में काफी बदलाव आ रहे हैं. प्रदेश की जनता तक बेहतर से बेहतर मेडिकल सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं. जिससे आम जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो रही हैं. इसी कड़ी में कारगिल के जिला अस्पताल को एक नई सीटी स्कैन मशीन मिल गई है.

दरअसल, लद्दाख के उपराज्यपाल (LG) बीडी मिश्रा ने कारगिल के जिला अस्पताल में एक 160 स्लाइस CT Scan machine का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) का भी सुभारंभ किया. 

इस दौरान, LG बीडी मिश्रा के साथ, एमपी लद्दाख JTN, कारगिल LAHDC CEC डॉ. जाफर अखोने, LAHDC EC आगा सैयद मुजतबा, DC , SSP , स्वास्थ्य निदेशक और कारगिल जिला अस्पताल के अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 

वहीं, इस मौके पर यहां मौजूद लोगों ने कहा कि बीते काफी वक्त से अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन खराब पढ़ी थी. जिसके कारण, कारगिल की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. मरीजों को सीटी स्कैन के लिए श्रीनगर शहर जाना पड़ता था. जोकि आसान नहीं है. ऐसे में, नई सीटी स्कैन मशीन के लग जाने से जनता की ये मुश्किल हल हो गई है. इसको अलावा उपराज्यपाल द्वारा उद्घाटन की गई इन 3 यूनिटों में हर जरूरी सुविधा मुहैया कराई गई है. ताकि आम जनता को कोई परेशानी न हो. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io