Landslide in Jammu Kashmir: रामबन के करीब T2 सुरंग पर भारी भूस्खलन, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे हुआ बंद
जम्मू-कश्मीर में आज सुबह रामबन मे टी2 सुरंग पर भारी भूस्खलन हो गया. जिसकी वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया. अब से कुछ दिन पहले भी हुआ था हाईवे जाम.
Latest Photos
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में आज सुबह रामबन मे टी2 सुरंग पर भीषण भूस्खलन हो गया. जिसकी वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया.
समाचार एजेंसी, पीटीआई के अनुसार, रामबन जिले के कीला मोड़ के नज़दीक T2 सुरंग पर भीषण भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे जाम हो गया.
VIDEO | Jammu-Srinagar National Highway blocked due to heavy landslide at T2 tunnel near Keela Morh in Ramban district.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 6, 2023
(Source: Third Party) pic.twitter.com/dlGfwBB14X
पहले भी हुआ था हाईवे जाम
अब से कुछ दिन पहले रामबन के मेहद इलाके में भी पहाड़ से पत्थर गिरने और भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर जाम लगने की वजह से जाम लग गया था. जिसमें काफी दिन तक लोग फंसे रहे.