Ladakh News: 1962 से लेह में मौजूद थीं बारूदी सुरंगें, ले सकती थीं जनता की जान, सेना ने लिया एक्शन, बचा भारी नुकसान...
Landmines Destroyed Leh: LaC के करीब रहने वाली जनता की शिकायत पर भारतीय सेना खोद निकाली बारूदी सुरंगें. सेना का अभियान के बाद जनता ने दिया धन्यवाद...
Latest Photos
Landmines in Leh: LaC के करीब रहने वाली जनता की शिकायत पर बीते दिनों भारतीय सेना बारूदी सुरंगें खोजने का काम शुरू किया. भारतीय सेना ने लेह के 3 इलाकों में खनन कर बारूदी सुरंगों की तलाशी की. अधिकारियों के मुताबिक, सेना के इस अभियान में 175 बारूदी सुरंगें निकल कर सामने आईं. जिन्हें बाद में सेना ने नष्ट कर दिया. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने लद्दाख की आम जनता की समस्या पर एकश्न लेते हुए, वास्तविक नियंत्रण रेखा (LaC) पर मौजूद बारूदी सुरंगों को तलाश कर उन्हें नष्ट कर दिया है.
आम जनता थी परेशान
आपको बता दें कि बारूदी सुरंगों के नष्ट होने पर, लेह के उपायुक्त संतोष सुखदेव ने भारतीय सेना को धन्यवाद करते हुए ट्वीट किया, "फ़ोब्रांग, योरगो और लुकुंग के ग्रामीणों की ओर से, हम 175 से अधिक खदानों को सफलतापूर्वक नष्ट करके क्षेत्र की बाड़ लगाने और साफ़ करने में उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स को धन्यवाद देते हैं."
संतोष का कहना है कि सेना के इस निर्णायक कदम के बाद ग्रामीणों की सुरक्षा चिंताओं का समाधान हुआ है. इससे भारतीय सेना और लद्दाख के नागरिक के बीच संबंध और मजबूत होंगे.
सरपंच ने किया शुक्रिया-अदा
वहीं, फोब्रांग के सरपंच ने भी सेना की तारीफ करते हुए कहा कि "मैं 1962 में लगाई गई इन बारूदी सुरंगों को नष्ट करने के लिए भारतीय सेना को धन्यवाद देना चाहता हूं. इससे हमें नुकसान होता था."