Kulgam: कुलगाम में उर्वरक और कीटनाशकों के क्वालिटी कंट्रोल पर जागरूकता कार्यक्रम
Quality control of fertilizer: वहीं, यहां मौजद लोगों से बात करते हुए, कृषि निदेशक ने किसानों को सही समय पर गुणवत्तापूर्ण कीटनाशकों (insecticides, pesticides, fertilizers) की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण कीटनाशक की उपलब्धता सीजन की फसल की समग्र सफलता में निर्णायक भूमिका निभाती है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कृषि निदेशक ने सोमवार को कुलगाम में उर्वरक और कीटनाशकों की क्वालिटी कंट्रोल (Quality control) को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
गौरतलब है कि सोमवार सुबह कश्मीर के कृषि निदेशक, चौधरी मोहम्मद इकबाल ने कुलगाम के टाउन हॉल इलाके में उर्वरक और कीटनाशकों की क्वालिटी कंट्रोल (Quality control) पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जिसमें कुलगाम के कीटनाशक/उर्वरक विक्रेताओं ने हिस्सा लिया.
वहीं, यहां मौजद लोगों से बात करते हुए, कृषि निदेशक ने किसानों को सही समय पर गुणवत्तापूर्ण कीटनाशकों (insecticides, pesticides, fertilizers) की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण कीटनाशक की उपलब्धता सीजन की फसल की समग्र सफलता में निर्णायक भूमिका निभाती है.
कृषि निदेशक ने कानून प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारियों को उत्पादकों और किसानों को गुणवत्तापूर्ण कीटनाशकों, उर्वरकों और अन्य इनपुट के सुचारू वितरण के अलावा प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने के लिए संभागीय और जिला स्तरों पर निकट समन्वय में रहने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने अधिकारियों से मांग, वितरण, जब्ती और अन्य गतिविधियों पर साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा. इसके अलावा उन्होंने यहां मौजूद अधिकारियों से कीटनाशक अधिनियम 1968 और उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के विभिन्न प्रावधानों का कड़ाई से पालन और कार्यान्वयन करने के लिए आग्रह किया.