Indian Air Force Passenger Plane: लद्दाख के यात्रियों का सफर होगा आसान, वायुसेना की सस्ती विमान सेवा का कर सकेंगे इस्तेमाल...

IAF Passenger Service: लद्दाख के यात्रियों की यात्रा को आसान और किफायती बनाने के लिए वायुसेना अपनी विमान सेवा शुरू कर रही है. वायुसेना की ये विमान सेवा सप्ताह में दो बार लेह से चंडीगढ़ के बीच उड़ान भरेंगे. सप्ताह में प्रतेयक मंगलवार और बृहस्पतिवार को यात्री कर सकेंगे यात्रा.

Indian Air Force Passenger Plane: लद्दाख के यात्रियों का सफर होगा आसान, वायुसेना की सस्ती विमान सेवा का कर सकेंगे इस्तेमाल...
Stop

Cheap Air Fare for Ladakh Travel: पहाड़ों का जीवन आसान नहीं होता. यहां लोगों की परेशानी को बढ़ा देती है यहां की प्रकृति. यहां के निवासियों को खाने-पीने से लेकर आने जाने की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सर्दियों के महीनों में लद्दाख के निवासियों का यात्रा भी बाधित हो जाती है. ऐसे में यहां की जनता की समस्या का निदान करने के लिए वायुसेना ने लोगों की मुश्किल यात्रा को आसान बनाने के लिए सस्ती और बेहतर विमान सेवा शुरू करने का फैसला किया है. लद्दाख के यात्रियों की यात्रा को आसान और किफायती बनाने के लिए वायुसेना अपनी विमान सेवा शुरू कर रही है. 

वायुसेना की ये विमान सेवा सप्ताह में दो बार लेह से चंडीगढ़ के बीच उड़ान भरेंगे. लद्दाख और चंडीगढ़ के यात्री सप्ताह में प्रतेयक मंगलवार और बृहस्पतिवार को यात्रा कर सकेंगे. सफर करने के लिए यात्रियों को टिकट बुक कराना होगा. जिसके लिए उन्हें जिला उपायतुक्त कार्यालय से संपर्क कराना होगा. 

सर्दियों के महीनों में लद्दाख में होने वाली भारी बर्फबारी के चलते प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी देश के मुख्य हिस्से से कट जाती है. ऐसे में हवाई यात्रा ही सफर का एकमात्र उपाय बचता है. सर्दियों में निजी विमानन कंपनियां भी अपने किराये की कीमतें बढ़ा देती हैं. इसके साथ ही यात्रा के लिए उड़ानों का कम होना भी एक समस्या है. 

आपको बता दें कि चंडीगढ़ में लद्दाख के विद्यार्थी भारी संख्या में शिक्षा ले रहे हैं. ऐसे में निजी विमान सुविधा के मंहगे होने की वजह से छात्रों को काफी देक्कतों का सामना करना पड़ता है. वायुसेना ने लद्दाख जाने वाले यात्रियों को हावई यात्रा की कीमतें काफी कम निर्धारित की है. जिसका फायदा लद्दाख जाने वाले हर यात्री को मिल सकेगा. 

गौरतलब है कि प्रशासन के आग्रह के बाद वायुसेना ने 26 अक्टूबर से अपनी हवाई सेवा शुरू कर दी है. लद्दाख के प्रशासनिक सचिव रविंद्र कुमार ने जानकारी दी कि भारतीय वायुसेना की ये यात्री सेवाएं सर्दियों के महीनों भर जारी रहेगी. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io