Wood Smuggling : लकड़ी स्मगलर्स के खिलाफ कार्रवाई करेगा वन विभाग, 28 के खिलाफ मामला दर्ज !
Kupwara Forest Officer : लकड़ी स्मगलर्स के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा वन विभाग. 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज. पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत मामला दर्ज.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : कुपवाड़ा जिले के लंगेट में गैरकानूनी तरीके से जंगल से लकड़ी काटने पर 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनमें से कुछ के खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया .
दरअसल, लंगेट के डिवीजनल फॉरेस्ट अधिकारी इजाज़ अहमद ने बताया कि उनके चार्ज संभालने के बाद लकड़ी स्मगलिंग से जुड़े मामले में 6 एफआईआर दर्ज की गई .
उन्होंने बताया कि इस दौरान राजवार और रफीआबाद में 5 सौ फीट लकड़ी भी जब्त की गई . उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन जारी है और कसूरवार पाए जाने वालों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.