Jammu-Kashmir: हिज्बुल मुजाहिद्दीन के मुंह पर तमाचा, आतंकी के देशभक्त भाई ने फहराकर तिरंगा

77th Independence Day Jammu Kashmir: 15 अगस्त से एक दिन पहले रईस मट्टू ने अपने घर से फहराया तिरंगा. मट्टू ने आतंकी भाई के बारे में किया बड़ा खुलासा.

Jammu-Kashmir: हिज्बुल मुजाहिद्दीन के मुंह पर तमाचा, आतंकी के देशभक्त भाई ने फहराकर तिरंगा
Stop

Independence Day 2023: 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर देशवासी काफी उत्साह हैं. इसको लेकर देश के कोने-कोने में तरह-तरह के कार्यक्रमों को ऑर्गेनाइज किया किया जा रहा है. देश में कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga) के तहत देशवासी अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहरा रहे हैं. इस बीच हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एक आतंकवादी जावेद मट्टू के कश्मीर में रहने वाले भाई रईस मट्टू ने भी अपने घर से तिरंगा फहराया. आपको बता दें, कि रईस मट्टू (Rayees Mattoo) का भाई जावेद मट्टू हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक एक्टिव आतंकवादी है. ख़बर है कि वो इन दिनों पाकिस्तान में छिपा बैठा है. पाकिस्तान की पनाह में रह रहे, जावेद मट्टू को लेकर बीते 11 सालों से सिक्योरिटी एजेंसियों को उसकी तलाश कर रही हैं.

 

 

आतंकी भाई को लेकर बड़ा खुलासा

15 अगस्त से एक दिन पहले रईस मट्टू ने अपने घर से फहराया तिरंगा. मट्टू ने आतंकी भाई के बारे में किया बड़ा खुलासा. रईस मट्टू ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैंने दिल से तिरंगा लहराया. किसी का कोई दबाव नहीं था…सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं इसके ये गुलिस्तां हमारा. विकास हो रहा है, पहली बार मैं अपने यहां बैठा हूं. 14 अगस्त को दुकान, 2-3 दिन बंद रहती थी. पिछली राजनीतिक पार्टियां खेल खेल रही थीं… मेरा भाई 2009 में आतंकवादी बन गया, उसके बाद हम उसके बारे में कुछ नहीं जानते… अगर वो जिंदा है, तो मैं उससे वापस घर लौटनी की गुजारिश करता हूं… स्थिति बदल गई है, पाकिस्तान कुछ नहीं कर सकता… हम हिंदुस्तानी थे, हैं और रहेंगे.’

निकाली बाइक रैली

वहीं, दूसरी ओर श्रीनगर के आईजी अजय कुमार यादव और वरिष्ठ अधिकारी की मौजूदगी में 15 अगस्त से पहले रविवार को लाल चौक पर बाइक तिरंगा रैली निकाली गई. आजादी के 77 साल होने पर इस बाइक रैली में 77 बाइकसवार तिरंगा लेकर रवाना हुए. रैली के दौरान बाइकसवारों और आम जनता ने भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे देशभक्ति के नारे लगाए. जिसने भी इस रैली को देखा उसका दिल देशभक्ति के जोश से भर गया. आपको बता दें कि देश इस साल अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस शानदार अवसर पर केंद्र सरकार ने एक बार फिर, हर घर तिरंगा मुहीम की शुरुआत की.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io