Jammu Kashmir: राजौरी के बाशिंदे का कमाल ! 11 महीने में हाथों से कुरान लिखकर बनाया रिकॉर्ड...

Jammu Kashmir : राजौरी के रहने वाले इक़बाल ने 10 महीने 27 दिन में यानि करीब 11 महीने में कुरान करीम के 30 सुपारे लिखे जिसमें 848 पेज शामिल हैं. मोहम्मद इक़बाल पेशे से एक टीचर हैं. हैरानी की बात ये है कि इक़बाल ने जिस तरह खूबसूरत अक्षरों में कुरान का एक-एक अक्षर लिखा है उसे देखकर लगता ही नही कि इन्होंने अपने हाथों से लिखी है.

Jammu Kashmir: राजौरी के बाशिंदे का कमाल ! 11 महीने में हाथों से कुरान लिखकर बनाया रिकॉर्ड...
Stop

जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में रहने वाले मोहम्मद इक़बाल ने कुरान करीम लिखकर एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. राजौरी के गुर्धन-बाला के रहने वाले इक़बाल ने 10 महीने 27 दिन में यानि करीब 11 महीने में कुरान करीम के 30 सुपारे लिखे जिसमें 848 पेज शामिल हैं. 

मोहम्मद इक़बाल पेशे से एक टीचर हैं. लिहाज़ा वक्त की इनके पास किल्लत रहती थी लेकिन बावजूद इसके रोज़ाना सुबह शाम करीब 2 घंटे का वक्त निकालकर अपने हाथों से कुरान लिखते रहे. और आखिरकार इन्होंने एक रिकॉर्ड बना ही दिया. 

हैरानी की बात ये है कि इक़बाल ने जिस तरह खूबसूरत अक्षरों में कुरान का एक-एक अक्षर लिखा है उसे देखकर लगता ही नही कि इन्होंने अपने हाथों से लिखी है.  केसर टीवी की टीम ने जब इनसे इसके बारे में पूछा तो इन्होंने बताया कि इस कुरान को लिखने में उन्होंने उम्दा किस्म के कागज़ और पेन का इस्तेमाल किया है जिसे खासतौर पर इन्होंने दिल्ली से मंगवाया था. 

इसके अलावा अपने इंटरव्यू के दौरान इक़बाल ने  युवाओं को ये संदेश भी दिया कि वो अपने बड़ों की इज़्जत करें और बुरी आदतों से खुद को दूर रखकर अच्छा इंसान बनें. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io